क्रिकेटर अजय जडेजा 8 को भीलवाड़ा में, खेल प्रेमी करेंगे स्वागत

क्रिकेटर अजय जडेजा 8 को भीलवाड़ा में, खेल प्रेमी करेंगे स्वागत
क्रिकेटर अजय जडेजा 8 को भीलवाड़ा में, खेल प्रेमी करेंगे स्वागत

भीलवाड़ा। डबल विकेट क्रिकेट एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष उम्मेद सिंह राठौड़ ने बताया कि भारतीय टीम के पूर्व  क्रिकेटर अजय जडे़जा कल दिनांक 8 जून 2022 को बनेड़ा में पूर्व सांसद व राजाधिराज स्वर्गीय हैमैन्द्र सिंह बनेडा की पुण्य स्मृति में आयोजित प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन में आ रहे हैं जिनका बनेडा जाते समय सुखाडिया सर्किल भीलवाड़ा पर डबल विकेट क्रिकेट एसोसिएशन, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, राजपूत विकास परिषद व अन्तराष्ट्रीय नेट बॉल चैम्पियन कुलदीप शर्मा एवं अन्य खिलाड़ियों द्वारा जडेजा का स्वागत किया जायेगा।