शासकीय पातालेश्वर कॉलेज मस्तूरी में आयोजित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मनाई जा रही राष्ट्रीय पोषण माह के कार्यक्रम में शामिल हुए बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण साव शासकीय महाविद्यालय मस्तूरी पहुंच मार्ग पूरी तरह से जर्जर चलने लायक भी नहीं 15 दिनों में काम शुरू कराने किया वादा




बिलासपुर मस्तूरी//भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में कुछ दिनों बिलासपुर सांसद अरुण साव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है जिसकी जिम्मेदारी उन्होंने बखूबी निभाने का वादा पार्टी हाईकमान को दिया है प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा में आज उनका पहली बार आगमन हुआ जहां वरिष्ठ व युवा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बिलासपुर लोकसभा के सांसद अरुण साव का जगह जगह फूल मालाओ व आतिशबाजी से भव्य स्वागत किया अरुण साव दोपहर 12:45 बजे बाबजी पार्क स्थित अपने निज निवास से निकलकर दोपहर 1 बजे गदा चौक देवरीखुर्द दोपहर 1:45 बजे जयस्तंभ चौक दर्रीघाट दोपहर 3 बजे जोन्धरा चौक मस्तूरी दोपहर 4 बजे पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी पहुचे इस दौरान रास्ते भर अरुण साव का जगह जगह भारतीय जनता पार्टी , एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।मस्तूरी के जोंधरा चौक में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का भब्य स्वागत किया गया उसके पश्चात सांसद शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुये जहां पहले उनका प्रिंसिपल व सभी कॉलेज स्टाफ द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया आपको बताते चले की इस दौरान क्षेत्रीय विधायक कृष्ण मूर्ति बांधी भी उनके साथ रहे और उनका भी भब्य स्वागत किया गया और उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही शुपोषण योजना पर प्रकाश डालते हुए पौस्टिक आहार पर कई उदाहरण पेस करते हुए उनके फायदे गिनाये वही नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष साव ने सबसे पहले महाविद्यालय के उपस्थित छात्र छात्राओं को भरोषा दिलाया है की उनकी महाविद्यालय महुच मार्ग जो चलने लायक भी नहीं है उसको अगले पन्द्रह दिनों में बनवाने का वादा किया है इतना सुनते ही सभी ने जोरदार ताली बजा कर उनका अभिवादन किया आगे उन्होंने बताया की आज देश में कुपोषण को दूर करना कितना जरुरी है उन्होंने बताया की अगर परिवार में एक ब्यक्ति चाहे वो बच्चा हो या बूढ़ा कुपोषित हो जाता है तो पूरा परिवार उसके इलाज व देख भाल में लगा रहता है और उनका पूरा पैसा वही लग जाता है जिससे उनकी परिवार की विकास नहीं हो पाती इसलिए देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में स्मृति ईरानी के कुशल मार्गदर्शन में इसको जड़ से ख़त्म करने की कोशिस हो रही है इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्रिंसिपल डी आर साहू एनएसएस प्रभारी प्रो,कांति अंचल ड़ॉ,प्रो,बी एल मंडलोई क्रीड़ा अधिकारी मुकेश बिहारी घोरे प्रो,नविन रेलवानी प्रो,डी के सिंह प्रो,किरण ठाकुर प्रो,दुर्गा बाजपाई प्रो,सेमुअल मस्तूरी महिला बाल विकास विभाग से भारी संख्या में कार्यकर्त्ता व सुपरवाईजर उपस्थित रहे इस दौरान महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा शुपोसन पर रंगा रंग रंगोली भी बनाई गई जिसे सभी द्वारा सराहा गया और इनको पुरस्कार भी वितरण किया गया