सपना चौधरी के ठुमके पर ठांय-ठांय VIDEO: गोलियों के बीच सपना चौधरी के ठुमके.... बाहुबली के घर नाचीं सपना चौधरी.... बारिश में भीगते हुए किया डांस.... पूर्व विधायक की मैरिज एनिवर्सरी पर जमकर हर्ष फायरिंग.... देखें VIDEO......
Sapna Choudhary Dance Viral Video Former MLA marriage anniversary
Sapna Choudhary Dance Viral Video, Former MLA marriage anniversary
बिहार के रोहतास जिला में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सासाराम में पूर्व विधायक सुनील पांडेय की शादी सालगिरह पर हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के नृत्य के दौरान हर्ष फायरिंग हुई। पूर्व बाहुबली विधायक सुनील पांडेय की शादी के सालगिरह के अवसर पर सपना चौधरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने के लिए बुलाया गया था। उन्होंने जब अपने गाने पर डांस करना शुरू किया तो ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग शुरू हो गई। पुलिस इससे इंकार कर रही है। बिहार में हर्ष फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। (Sapna Choudhary Dance Viral Video, Former MLA marriage anniversary)
सेलिब्रिटी सपना चौधरी के डांस पर भी लोग दनादन हर्ष फायरिंग कर रहे हैं। सपना चौधरी के डांस पर फायरिंग का एक वीडियो बड़ी तेजी से अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो बिहार के रोहतास जिले के काराकाट के नावाडीह का है। पूर्व बाहुबली विधायक सुनील पांडेय की शादी के सालगिरह था, इसी कार्यक्रम में सपना चौधरी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। अपने गाने पर वो जब डांस कर रही थी जमकर हर्ष फायरिंग की गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि तरारी के पूर्व बाहुबली विधायक सुनील पांडेय अपने पैतृक गांव में अपना शादी का वर्षगांठ और अपने पोते का नामकरण कार्यक्रम का आयोजन किया था। (Sapna Choudhary Dance Viral Video, Former MLA marriage anniversary)

सपना चौधरी इसी कार्यक्रम में आयी थी। कार्यक्रम में वे जब अपने गाने पर ठुमके लगा रही थी तो सुनील पांडेय के समर्थन जमकर हर्ष फायरिंग करने लगे। हर्ष फायरिंग में कोई जख्मी नहीं हुआ है। नयाभारत.लाइव इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं। (Sapna Choudhary Dance Viral Video, Former MLA marriage anniversary)
