BIG CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया आदेश.... निगम, मंडल, अभिकरण, बोर्ड, प्राधिकरण में मनोनीत अध्यक्षों / उपाध्यक्षों को मिला कैबिनेट मंत्री / राज्य मंत्री का दर्जा.... देखें लिस्ट किनके-किनके नाम शामिल.....

BIG CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया आदेश.... निगम, मंडल, अभिकरण, बोर्ड, प्राधिकरण में मनोनीत अध्यक्षों / उपाध्यक्षों को मिला कैबिनेट मंत्री / राज्य मंत्री का दर्जा.... देखें लिस्ट किनके-किनके नाम शामिल.....

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न निगम, मंडल, अभिकरण, बोर्ड, प्राधिकरण में मनोनीत अध्यक्षों / उपाध्यक्षों को कैबिनेट मंत्री / राज्य मंत्री का दर्जा प्रदान किया गया है।

 

राज्य शासन उक्त महानुभावों को केबिनेट / राज्य मंत्री दर्जा केवल शिष्टाचार के लिए प्रदान करता है। उन्हें नियमानुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने का उत्तरदायित्व संबंधित प्रशासकीय विभाग / निगम, मंडल, अभिकरण बोर्ड प्राधिकरण का ही होगा। यह आदेश जारी होने के दिनांक से प्रभावशील होगा।

 

देखें लिस्ट