CG: पिता को लात-घूंसों से पीट-पीट कर मार डाला.... हत्या के बाद ग्रामीणों के खिलाफ FIR दर्ज कराने पहुंचा थाने.... पिता की हत्या कर फरार पुत्र को किया गया गिरफ्तार......




..
कोरबा 10 दिसम्बर 2021। पिता की हत्या कर फरार पुत्र को गिरफ्तार किया गया है।️ आरोपी से घटना में प्रयुक्त डण्डा जप्त किया गया है। मामला थाना बालकोनगर का है। अपने ही पिता की लात-घूंसों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस दौरान अपनी दादी और बच्चे को भी मारने का प्रयास किया। किसी तरह से उन्होंने भागकर जान बचाई। अधेड़ को बचाने के लिए ग्रामीण पहुंचे तो उन्हें ही फंसाने की धमकी दी। फिर थाने पहुंच गया और रुपए के लेनदेन को लेकर 6 लोगों पर आरोप लगा दिया। बाद में दादी और बेटे की गवाही पर युवक को गिरफ्तार किया गया है। सीपत निवासी वेदराम बंजारे (55) वेदांता में क्रेन ऑपरेटर था। आरोपी सीताराम उर्फ पकलू बंजोर है।
दिनांक 09/12/2021 को किरतीला देवी उम्र 70 वर्ष निवासी परसाभाटा थाना उपस्थित आकर सूचना दी कि उनका नाती सीताराम बंजारे उर्फ पकलू पिता बेदराम बंजारे के द्वारा अपने पिता बेदराम बंजारे से पैसे मांगने को लेकर वादविवाद हुआ। पिता के द्वारा पैसा देने से मना करने पर नाती सीताराम के द्वारा आवेश में आकर अपने पिता को लात घुसा व डंडे से मार-मार कर हत्या कर दिया है , कि सूचना पर थाना बालकोनगर में अपराध क्रमांक 640/2021 धारा 302 भादवि कायम कर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने का निर्देश प्राप्त हुआ। जिसपर अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन में आरोपी को पकड़ने हेतु थाना प्रभारी के हमराह सउनि भागीरथी चैधरी, राजेन्द्र राठौर, प्र0आर0 कुलदीप तिवारी आर. उमेश दुबे का टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया। मुखबिर से ज्ञात हुआ कि आरोपी सीताराम जिला अस्पताल कोरबा की तरफ देखा गया है। इस सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी सीताराम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।