CG- भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार ने 3 दोपहिया वाहनों को मारी टक्कर.... फैशन शो में भाग लेकर लौट रही लड़कियों को कार ने रौंदा…1 युवती की मौत... हादसे का शिकार हुई 3 सगी बहनें... 5 घायल....




...
रायपुर 28 नवंबर 2021। राजधानी रायपुर में आधी रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने 2 स्कूटी और 1 बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में 1 युवती की मौके पर मौत हो गयी। जबकि 5 लोग गंभीर घायल हो गए। हादसा रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुआ। होटल ट्रायटोन में आयोजित मिस छग प्रतियोगिता से भाग लेकर निकली 3 सगी बहनों समेत कुल 5 लोग हुए घायल हुए हैं। घायलो में दो जुड़वा बहने शामिल है। घटना में नीता सिदार नामक युवती की मौके पर मौत हुई। वेरना चालक भनपुरी निवासी सोनिक बग्गा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोनिक बग्गा धनपुरी का रहने वाला है। राजधानी रायपुर के होटल रायपुर में एक प्राइवेट इवेंट कंपनी ने मिस छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इस प्रतियोगिता में राजधानी की काफी सारी लड़कियों ने हिस्सा लिया था। देर रात तक चले इवेंट के बाद युवतियां स्कूटी से अपने घर लौट रही थी। तभी तेज रफ्तार कार ने बाइक और स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। नीता सिदारकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में 3 सगी बहने हैं। मृतिका नीतू की उम्र 19 साल बताई जा रही है। नीतू तीनों सगी बहनों में से एक बहन की दोस्त बताई जा रही है। हादसे में घायल युवती बताई की उसकी बडी बहन का होटल टायटोन वीआईपी चौक तेलीबांधा मे मिस छत्तीसगढ और मिसेज छत्तीसगढ का प्रोग्राम आयोजित था। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक वह अपनी छोटी बहन तथा उसकी सहेली के साथ देखने गये थे। प्रोग्राम समाप्त होने से करीबन 02/30 बजे स्कुटी टीवीएस को वह चला रही थी तथा पीछे बडी बहन तथा दुसरी एक्टिवा उसकी छोटी बहन चला रही थी तथा उसकी सहेली नीता सिदार पीछे बैठी थी।
घायल युवती बताई की सर्विस रोड से मेन रोड पकडने के लिए जैसे ही हम लोग स्कुटी को मोडकर मेन रोड अपने साईड मे आये थे। उसी समय थाना तेलीबांधा की ओर से वीआईपी चौक की ओ जा रही कार का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर एक स्कुटी को ठोकर मारते हुये अनियंत्रित होकर हमारे स्कुटी को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक एक्सीडेंट से दोनो पैर के घुटना, कमर मे तथा बडी बहन को सिर व कमर मे व छोटी बहन को सिर एवं बांये जाघ मे तथा उसकी सहेली नीता सिदार के सिर तथा दांये पैर तथा अंदरूनी चोट आया तथा बाइक चालक एवं उसमे बैठे दोनो व्यक्तियो को भी चोट आया है।
घायल युवती बताई की एक्सीडेंट से तीनो स्कुटी और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा कार के सामने भाग भी क्षतिग्रस्त हो गया। तुरंत पुलिस वाहन डायल 112 से श्री अनंत साई हास्पिटल तेलीबांधा उपचार हेतु ले गये। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक डाक्टर द्वारा नीता सिदार को देखकर मृत्यु होना बताये तथा स्कुटी चालक एवं उसमे बैठे व्यक्ति को चोट आया। जिसे उपचार हेतु तुरंत अस्पताल ले गये।