CG- पुलिसकर्मी की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा.... दो बाइक आपस मेंं भिड़ीं.... दो बाइक की टक्कर में कांस्टेबल की मौत.... ड्यूटी खत्म कर चौकी से लौट रहा था घर.... मौके पर ही तोड़ा दम.....

A police constable died in a road accident collided with another bike as soon as he came from the front पुलिसकर्मी की मौत दर्दनाक सड़क हादसा जांजगीर कांस्टेबल की मौत

CG- पुलिसकर्मी की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा.... दो बाइक आपस मेंं भिड़ीं.... दो बाइक की टक्कर में कांस्टेबल की मौत.... ड्यूटी खत्म कर चौकी से लौट रहा था घर.... मौके पर ही तोड़ा दम.....

...

जांजगीर। सड़क हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। हादसा बलौदा थाना क्षेत्र में हुआ। अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद बाइक से घर लौट रहा था। तभी सामने से आ ही दूसरी बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। हादसे में कांस्टेबल के सिर पर गंभीर चोट लगी और काफी खून बह गया। इसके चलते उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मर्ग दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बलौदा के उप थाना पनतोरा चौकी में पदस्थ कांस्टेबल सहदेव निर्मलकर (30) रात करीब 9 बजे ड्यूटी खत्म कर अपने घर बलौदा जाने के लिए बाइक से निकला था। 

 

अभी वह खिसोरा जंगल के पास मेन रोड पर पहुंचा था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टकरा गया। टक्कर के बाद सिपाही सहदेव उछलकर नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई। सिर पर लगी चोट और ज्यादा खून बहने से सहदेव की मौत हुई है। हादसे के बाद दूसरा बाइक चालक मौके से भाग निकला। यह भी कहा जा रहा है कि अगर सहदेव को हादसे के बाद समय पर अस्पताल लाया जाता तो उसकी जान बच सकती थी, लेकिन पुलिस को सूचना मिलने में काफी देर हो गई।