CG- 300 से ज्यादा लोगों से ठगी: पुलिस को मिली बड़ी सफलता.... डायरेक्टर लुधियाना से गिरफ्तार.... 300 से ज्यादा निवेशकों से इतने करोड़ की धनराशि ठगी का मामला.....

Police big success case cheating crores 300 investors director chit fund company arrested Ludhiana

CG- 300 से ज्यादा लोगों से ठगी: पुलिस को मिली बड़ी सफलता.... डायरेक्टर लुधियाना से गिरफ्तार.... 300 से ज्यादा निवेशकों से इतने करोड़ की धनराशि ठगी का मामला.....

...

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए चिटफंड कंपनी के एक और आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। बीएन गोल्ड रियल स्टेट एंड एलायड लिमिटेड चिटफण्ड  कंपनी के आरोपी डायरेक्टर संदीप सोन्ध को लुधियाना से गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार 06 दिन तक जालंधर पंजाब में कैम्प किया गया था। करहीबाजार पुलिस द्वारा लगातार जालंधर, लुधियाना, सुल्तानपुर लोधी, कपूरथला करनाना आदि क्षेत्रों में आरोपी की तलाश किया जा रहा था। चिटफंड मामले में आरोपी के विरुद्ध इंदौर मध्यप्रदेश में भी गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है।

 

चौकी करहीबाजार में धारा 420 भादवि, इनामी चिटफंड और धन परिचालन स्कीम अधि. 1978 की धारा 3,4 एवं  छग.के निपेक्षको का संरक्षण अधि. की धारा 10 तहत अपराध दर्ज है। विभिन्न समयावधि में दोगुना राशि देने का झांसा देकर राशि जमा कराया गया था। पुलिस चौकी करहीबाजार में चिटफंड कंपनी के विरुद्ध 300 से अधिक निवेशकों से 02 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ठगी का मामला है। पुरे जिले में इस चिटफण्ड कंपनी से पैसा वापसी के लिए 2405 आवेदन में लगभग 06 करोड रूपये से अधिक की वापसी के लिए आवेदन किया गया है।

 

 आरोपी चिटफंड कंपनी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ के अन्य 09 जिलों में भी 13 अपराधिक प्रकरण दर्ज है। संपूर्ण छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनी द्वारा 36 करोड़ से भी अधिक की धनराशि की ठगी की गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विभिन्न चिटफंड कंपनी के कुल 19 डायरेक्टर्स को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के द्वारा जिला बलौदा बाजार के सभी थाना चौकी प्रभारियों को चिटफंड के प्रकरणों में लगातार कार्रवाई करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए थे। 

 

जिसके तारतम्य पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बलोदा बाजार  सुभाष दास के कुशल मार्गदर्शन में चौकी करहीबाजार में 154/2018 धारा 420 भादवि, इनामी चिटफंड और धन परिचालन स्कीम अधि. 1978 की धारा 3,4 एवं  छग.के निपेक्षको का संरक्षण अधि. की धारा 10 के आरोपी संदीप सोन्ध पिता मोहिंदर दास को आज दिनांक 05.03.2022 को लुधियाना से गिरफ्तार कर बलौदाबाजार लाया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के के मार्गदर्शन पर उप निरीक्षक हितेश जंघेल चौकी प्रभारी करहीबाजार द्वारा प्रधान आरक्षक संतोष ध्रुव, आरक्षक विकास कुर्रे की टीम बनाकर लगातार 06 दिनों तक जालंधर पंजाब में कैंप कर अथक लगन एवं मेहनत करते हुए आरोपी का सुराग पता करने में लगी रही।


इस दौरान पुलिस द्वारा लगातार जालंधर, लुधियाना, सुल्तानपुर लोधी, कपूरथला, करनाना आदि क्षेत्रों में दबिश दिया जा रहा था। आरोपी सती रहना तरीके से बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था इसका लोकल स्तर पर छोटी-छोटी जानकारी इकट्ठा कर एवं तकनीकी टीम की सहायता लेकर  बलौदाबाजार पुलिस की इस बेहतरीन टीम-वर्क से तथा आरोपी के संबंध में मिली छोटी-छोटी जानकारियों को कड़ी बनाते हुए आरोपी को लुधियाना से गिरफ्तार किया गया है। चिटफंड मामले में आरोपी के लिए इंदौर मध्यप्रदेश में भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। 

 

चौकी करहीबाजार थाना सिटी कोतवाली में इस चिटफंड कंपनी द्वारा 300 से अधिक आवेदकों से 02 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि का ठगी का मामला दर्ज है। इसके अतिरिक्त कंपनी से कलेक्ट्रेट कार्यालय में केवल जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से ही 2405 आवेदन में लगभग 06 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि वापसी के लिए आवेदन प्राप्त हुआ हैं। आरोपी चिटफंड कंपनी के विरुद्ध जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के अलावा छत्तीसगढ़ के अन्य 09 जिलों में भी कुल 13 अपराधिक प्रकरण दर्ज है। 

 

चिटफंड कंपनी द्वारा संपूर्ण छत्तीसगढ़ में 36 करोड़ से भी अधिक धनराशि की ठगी चिटफंड कंपनी द्वारा की गई है। मामले में कुल 09 आरोपी हैं जिसमें 08 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष 01 अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास निरंतर जारी है। आरोपी चिटफंड कंपनी द्वारा रायपुर, ग्राम तरपोंगी, तिल्दा आदि क्षेत्रों में अचल संपत्ति भी अर्जित किया गया। उक्त संपत्ति को चिन्हांकित पर कुर्की करने की कार्यवाही बलोदाबाजार पुलिस द्वारा किया जा रहा है।