CG- नकबजनी घटनाओं का पर्दाफाश: CG के अलग-अलग जिलों से चुराए 13 लाख के जेवर.... गिरोह के 3 गिरफ्तार.... सूने मकानों को बनाते थे निशाना.... सोने-चांदी के जेवरात बरामद.... जानिए कैसे कैदियों ने राज उगला तो पकड़े गए चोर.....

gold and silver jewelery recovered busted incidents 13 lakh jewelery stolen from different districts of CG

CG- नकबजनी घटनाओं का पर्दाफाश: CG के अलग-अलग जिलों से चुराए 13 लाख के जेवर.... गिरोह के 3 गिरफ्तार.... सूने मकानों को बनाते थे निशाना.... सोने-चांदी के जेवरात बरामद.... जानिए कैसे कैदियों ने राज उगला तो पकड़े गए चोर.....

...

बालोद 10 फरवरी 2022। अंर्तजिला नकबजनी घटनाओ का पर्दाफाश हुआ। गुण्डरदेही पुलिस को सफलता मिली। अंर्तराज्यीय मोटर सायकल व सोने चांदी के चोर गिरोह के 03 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। छ.ग. के बालोद सहित दुर्ग, धमतरी ,बेमेतरा,राजनांदगांव के अलग अलग सुने घर एवं ज्वेलर्स दुकान से चोरी किये विभिन्नि प्रकार के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए। आरोपियो से कुल चांदी के आभूषण 12.500 किलोग्राम कीमती लगभग 10 लाख एवं सोने का आभूषण 57 ग्राम किमती लगभग 3,25,000 रूपये बरामद किया गया है। 

चोरी के कुछ आभूषण को बैंक में गिरवी रखा गया है, जिसे बरामद किया जा रहा है। थाना गुण्डरदेही क्षेत्र का माह सितम्बर व अक्टूबर वर्ष 2021 में ग्राम भाठागांव बी निवासी गणेश्वर निर्मलकर व ग्राम पसौद निवासी भोला राम साहू ने थाना गुण्डरदेही में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके घर में दिन दहाडे सुने मकान का अज्ञात चोर द्वारा ताला तोडकर घर में रखे 89,000 रूपये कीमती के सोने एवं चांदी के आभूषण तथा नगदी 20,000 रूपये को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 248/21 एवं 280/21 धारा 454,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना दौरान लगातार अज्ञात चोरो की पता तलाश की जा रही थी। जेल में भी मुखबीर लगाये गये थे इसी दौरान सूचना मिली की बालोद जेल से छुटे अरूण साहू द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ गुण्डरदेही क्षेत्र एवं अन्य जगहो पर चोरी की घटनो को अंजाम दे रहे है जिनकी लगातार गतिविधियो पर निगाह रखी जा रही थी तभी अरूण साहू को गुण्डरदेही क्षेत्र में दिखे जाने पर गुण्डरदेही पुलिस द्वारा पकडा गया और थाना लाकर पूछताछ करने पर अपने साथी मनोज कुर्रे के साथ गुण्डकरदेही क्षेत्र के ग्राम भाठागांव ,पसौद एवं बेमेतरा जिला के परपोडी के ज्वेलर्स कपडा दुकान में ताला तोडकर सोने चांदी व नगदी चोरी करना स्वीकार किया।

गवाहो के समक्ष पूछताछ कर अरूण साहू के निशानदेही पर उसके किराये के मकान ग्राम जामगांव एम व उसके साथी जागेश्वर साहू, मनोज कुर्रे के कब्जे से चोरी किये गये कुल चांदी के आभूषण 12.500 किलोग्राम कीमती लगभग 10 लाख एवं सोने का आभूषण 57 ग्राम किमती लगभग 3,25000 रूपये बरामद किया गया एवं विधिवत गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक रिमाण्ड माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।         

नाम आरोपीगण

1. अरूण कुमार साहू उम्र 34 वर्ष थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग 
2. मनोज उर्फ गोलू कुर्रे उम्र 34 वर्ष भिलाई 03 जिला दुर्ग 
3. जागेश्वर साहू उम्र 25 वर्ष भिलाई 03 जिला दुर्ग है।