बांग्लादेश मामले में भीलवाडा के संतों व महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन का आव्हान




भीलवाड़ा। बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रहे नरसंहार, हमले, अत्याचार पर सर्व सनातन समाज व हिन्दू संगठनो से आग्रह है कि भारत सरकार को ज्ञापन देकर त्वरित कार्रवाई कर उन्हे बचाया जाए व उन्हे सुरक्षित भारत लाने की कार्रवाई की जाये। इस हेतु एक अति आवश्यक l मीटिंग हरि शेवा धाम उदासीन आश्रम सनातन मन्दिर पर 7 अगस्त, बुधवार सायंकाल 5:00 बजे रखी गयी है। जिसमें दिनांक 8 अगस्त गुरुवार को सर्व हिन्दू सनातन समाज सामुहिक रुप से एकत्रित होकर जिलाधीश को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर हिन्दुओं की रक्षार्थ त्वरित कार्रवाई की मांग की जायेगी।