आरक्षक सस्पेंड ब्रेकिंग: प्रदेश में यहां  आरक्षक को ग्रामीण के साथ मारपीट करना पड़ा महंगा… शिकायत मिलने के बाद SP ने की बड़ी कार्रवाई आरक्षक निलंबित…… देखे आदेश…

आरक्षक सस्पेंड ब्रेकिंग: प्रदेश में यहां  आरक्षक को ग्रामीण के साथ मारपीट करना पड़ा महंगा… शिकायत मिलने के बाद SP ने की बड़ी कार्रवाई आरक्षक निलंबित…… देखे आदेश…

डेस्क :- गरियाबंद जिला के फिंगेश्वर थाना का है जहां एक आरक्षक को ग्रामीण के साथ मारपीट करना महंगा पड़ा आरक्षक द्वारा ग्रामीण से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरक्षक को गरियाबंद पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने आरक्षक तरुण सिदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

 

आर०क० 241 तरूण सिदार थाना फिंगेश्वर के द्वारा दिनांक 16.08.2021 को आम नागरिक के साथ मारपीट किए जाने संबंधी वीडियों वायरल हुआ है। जिसमें आरक्षक के द्वारा आम नागरिक के साथ मारपीट किया जाना प्रथम दृष्टय स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है। इस प्रकार आरक० 241 तरूण सिदार थाना फिंगेश्वर द्वारा पुलिस विभाग जैसे अनुशासित विभाग में आरक्षक जैसे जिम्मेदार पद पर रहते हुए उपरोक्तानुसार कृत्य कारित कर प्रथम दृष्टया पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासहीनता प्रदर्शित किया गया है।

 

जिसके लिए आर०क० 241 तरूण सिदार, थाना फिंगेश्वर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अविध में नियमानुसार भत्ता देय होगा। निलबंन अवधि में इनका मुख्यालय रक्षित केन्द्र गरियाबंद रहेगा।

देखे आदेश