SBI भर्ती 2021: अच्छा मौका.... प्रबंधक, मैनेजर सहित इन पदों पर निकली है भर्ती…. इस तारीख से पहले करें आवेदन..... करीब 70,000 तक मिलेगी सैलरी.... देखें डिटेल.....




डेस्क। बैंकिंग सेक्टर में अगर आप जॉब करना चाहते हैं। तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपके लिये अच्छा मौका लेकर आया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 18 विशेषज्ञ कैडर अधिकारी पदों के लिए भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए 2 सितम्बर तक आवेदन कर सकते है।
Dates For SBI Recruitment
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 16-08-2021
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 02-09-2021
पदों का नाम
पदों की संख्या – 18 पद
1. उप प्रबंधक – 10
2. रिलेशनशिप मैनेजर – 06
3. उत्पाद प्रबंधक – 02
शैक्षिक योग्यता
B.E/ B.Tech/ MBA/ PGDM।
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार Online आवेदन कर सकते हैं। https://sbi.co.in/
आवेदन फीस
Gen/OBC: 750/- & SC/ST: Nil।
आयु सीमा
आयु सीमा 25 – 35 वर्ष के बीच होना चाहिए।
सिलेक्शन
इस Sarkari Job में शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।
सैलरी कितनी मिलेगी
वेतनमान 48,170 – 69,810/- रहेगा, कृपया सैलरी संबंधित अधिक जानकारी के लिए SBI Notification जरूर चेक करें।
आवेदन फीस
Gen/OBC: 750/- & SC/ST: Nil।