CG- मदद के नाम पर रेप: ढाबा संचालक ने किया दुष्कर्म.... मदद के नाम पर युवती की अस्मत लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार…. ढाबा संचालक फरार होने में रहा असफल.....

CG- मदद के नाम पर रेप: ढाबा संचालक ने किया दुष्कर्म.... मदद के नाम पर युवती की अस्मत लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार…. ढाबा संचालक फरार होने में रहा असफल.....

...

रायगढ़। मदद के नाम पर युवती की अस्मत लूटने वाले आरोपी को रैरूमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ढाबा संचालक फरार होने में असफल रहा। युवती के रिपोर्ट पर चौकी प्रभारी त्वरित कार्रवाई  किए। महिला अपराध से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई और पीड़िता को शीघ्रता से न्याय दिलाने प्रतिबद्ध रायगढ़ पुलिस एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर लगातार गंभीरतापूर्वक कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में चौकी रैरूमा में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने आयी युवती के रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जेम्स कुजूर द्वारा आरोपी ढाबा संचालक के ढाबा पहुंचकर उसके कहीं फरार होने से पहले हिरासत में लेकर चौकी लेकर आये आरोपी को कल सुबह न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जावेगा। 

पीड़िता जशपुर जिले की रहवासी है। बताई कि माह अगस्त 2021 से पत्थलगांव में रहकर घरेलू काम करती थी।  ग्राम बाकारूमा के बबलू सारथी से उसके रिस्तेदार के माध्यम से जान पहचान हुआ था। कभी कभी काम करने आते जाते समय मुलाकात होता था। उसी दौरान युवती अपना तबियत खराब रहना बबलू सारथी को बताई थी , तब बबलू सारथी अम्बिकापुर ले जाकर इलाज करवा दूंगा बोला था। दिनांक 18/12/2021 के शाम के समय बबलू सारथी अम्बिकापुर ले जाकर ईलाज करवा दूंगा कहकर अपने मोटर सायकल में बैठाकर ग्राम रैरूमखुर्द में अपने रिस्तेदार के यहां ले आया। 

जहां रात में अलग कमरा में अकेली सो रही थी , रात्रि करीब 12:00 बजे बबलू सारथी दरवाजा खोलकर जबरन अंदर आकर दुष्कर्म किया और भाग गया। युवती के रिपोर्ट पर धारा 376 IPC का अपराध आरोपी बबलू उर्फ गीता प्रसाद  सारथी पिता जय श्रीलाल सारथी उम्र 35 वर्ष निवासी बाकारूमा चौकी रैरूमाखुर्द थाना  धर्मजयगढ़ पर दर्ज किया गया। आरोपी बबलू सारथी, ग्राम बरपाली में ढाबा चलाता है, पूर्व में पत्थलगांव के पेट्रोल पम्प डकैती के मामले में आरोपित होने से जिला जेल जशपुर में निरूद्ध था। अपराधिक प्रवृत्ति के आरोपी के फरार होने के संदेह पर मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए चौकी प्रभारी द्वारा तत्काल आरोपी की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है जिसे शीघ्र न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जावेगा।