CG- छोटे भाई का मर्डर: नाले में मिले अज्ञात शव मामले का खुलासा.... मृतक का बड़ा भाई ही निकला हत्या का मास्टर माइंड.... साथियों के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम.... सगा बड़ा भाई सहित 3 गिरफ्तार.....

CG- छोटे भाई का मर्डर: नाले में मिले अज्ञात शव मामले का खुलासा.... मृतक का बड़ा भाई ही निकला हत्या का मास्टर माइंड.... साथियों के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम.... सगा बड़ा भाई सहित 3 गिरफ्तार.....

...

रायपुर 16 दिसंबर 2021। थाना उरला क्षेत्रांतर्गत स्थित नाले में मिले अज्ञात शव के मामले का खुलासा हुआ। मृतक का सगा बड़ा भाई सहित कुल 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना उरला क्षेत्रांतर्गत स्थित मेटल पार्क रोड राधिका इण्ड्रस्ट्रीस के सामने नाला में मिले शव शिनाख्ती बाद हत्या का संगीन जुर्म की गुत्थी पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सुलझाया। मृतक का बड़ा भाई गोपाल प्रसाद जायसवाल ही हत्या का मास्टर माइंड निकला। जमीन संबंधी विवाद ही हत्या का कारण बना। गोपाल प्रसाद जायसवाल अपने दो अन्य साथी आरोपी ननका कुर्रे एवं बुधराम बंजारे के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। आरोपी ननका कुर्रे थाना बिलाईगढ़ के धारा 376 भादवि. का सजायाब अपराधी है।

आरोपी बुधराम बंजारे थाना बिलाईगढ़ के धारा 302 भादवि. के अपराध का सजायाब अपराधी है। आरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 447/21 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। विजय कुमार जायसवाल मृत हालत में उरला क्षेत्र के मेटल पार्क रोड राधिका इण्ड्रस्ट्रीस के सामने नाला में पड़ा था। सूचना पर थाना उरला पुलिस की टीम द्वारा जाकर देखने पर नाला मे एक पुरूष का शव पड़ा था। शव पानी मे डूबा हुआ था। मृतक के गर्दन में एक नायलोन की रस्सी बंधा हुआ पीछे तरफ गांठ लगा हुआ था एवं मृतक का जीभ दांत के बीच अटका हुआ था। किसी अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या कर शव को नाला में फेंक दिया गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 447/2021 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

हत्या की घटना को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए एएसपी शहर तारकेश्वर पटेल, एएसपी अपराध अभिषेक माहेश्वरी, सीएसपी उरला विश्वदीपक त्रिपाठी एवं थाना प्रभारी उरला भरत बरेठ को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना उरला की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी  सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही फूटेजो को खंगालने के साथ ही प्रकरण में मुखबिर लगाये गये टीम के सदस्यों द्वारा मृतक के परिजनों से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही उसके साथियोें से भी पूछताछ की जा रही थी।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक का उसके भाईयों के साथ जमीन की बात को लेकर विवाद चल रहा था तथा कुछ दिनों पूर्व ही मृतक का अपने बड़े भाई गोपाल जायसवाल के साथ जमीन विवाद को लेकर गहमा-गहमी हुई थी। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा गोपाल जायसवाल को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से घटना में अपनी संलिप्पता न होना बताकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अंततः आरोपी द्वारा अपने दो साथियों ननका कुर्रे एवं बुधराम बंजारे के साथ मिलकर अपने भाई विजय जायसवाल की हत्या की योजना बनाकर रायपुर अपने दो अन्य साथियों के साथा आया।

अपने भाई को मेटल पार्क रोड राधिका इण्ड्रस्ट्रीस के सामने नाला के पास ले जाकर शराब पिलाकर नायलोन की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर शव को नाला में फेंकना स्वीकार किया गया। जिस पर तीनों आरोपियेां को हिरासत में लेकर घटना से संबंधित सामाग्रियों की जप्ती की कार्यवाही जा रही है। गिरफ्तार आरोपी में गोपाल जायसवाल पिता राम निवास जायसवाल उम्र 42 वर्ष, ननका कुर्रे पिता गन्ने कुर्रे उम्र 33 वर्ष और बुधराम बंजारे पिता तेजउ राम बंजारे उम्र 50 वर्ष शामिल है।