मसानिया भैरूनाथ मंदिर में शतचंडी महायज्ञ का किया आयोजन




भीलवाड़ा। शहर के पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित श्री मसानिया भैरू नाथ मंदिर में श्री मसानिया भैरूनाथ विकास समिति द्वारा सोमवार को नवरात्र के उपलक्ष में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया। श्री मसानिया भैरवनाथ विकास समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार खटीक ने बताया कि, नवरात्र के तीसरे दिन बाबा भैरवनाथ के समक्ष शतचंडी महायज्ञ किया गया, यह यज्ञ देश में सुख शांति के लिए किया गया। यज्ञ के पश्चात महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया, पुजारी संतोष कुमार खटीक ने बताया कि, यज्ञ के दौरान अनिल नैनावटी, उत्तमचंद नागौरी, कैलाश सिंह राव, भंवरलाल कोली, सत्यनारायण बलाई, ज्ञानचंद जैन, जमना लाल सनाढ्य, हिमांशु छतवानी, सुंदर खेतानी, जयराज चन्नाल, सुखपाल कोली सहित अनेक श्रद्धालु एवं भक्तजन उपस्थित रहे।