CG- कलेक्टर-SP के घर के सामने बजाएंगे DJ: रातभर कानफोड़ू गानों से परेशान लोगों का SP को आवेदन.... साहब आपके बंगले के सामने DJ बजाना है... दीजिए अनुमति.... अनुमति योग्य ना हो तो कार्रवाई करें.... देखिए आवेदन......

CG- कलेक्टर-SP के घर के सामने बजाएंगे DJ: रातभर कानफोड़ू गानों से परेशान लोगों का SP को आवेदन.... साहब आपके बंगले के सामने DJ बजाना है... दीजिए अनुमति.... अनुमति योग्य ना हो तो कार्रवाई करें.... देखिए आवेदन......

...

रायपुर 15 दिसम्बर 2021। डीजे से त्रस्त रायपुर के नागरिकों ने रायपुर कलेक्टर और एसपी के निवास के बाहर डीजे बजवाने की अनुमति प्रशासन से मांगी है। अनुमति योग्य न होने पर अन्य डीजे के ख़िलाफ़ कार्यवाई की मांग की है। न्याय की अपेक्षा में 9 डॉक्टर्स, वर्किंग प्रोफेशनल्स और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक रायपुर को डी. जे. बजाने की अनुमति बाबत आवेदन दिया है। शादियों के सीजन में कान फोड़ू संगीत कई लोगों की नींद हराम कर रहा है। शहर के बहुत से हिस्सों में रात के 10 या 11 बजे तक DJ को बंद करवा दिया जाता है।

मगर बहुत से हिस्सों में मनमानी करते हुए लोग फुल साउंड में पूरी रात DJ बजाकर पार्टी कर रहे हैं। अब ऐसे ही एक मामले की अनूठी शिकायत SP ऑफिस में पहुंची है। मामला नवा रायपुर अटल नगर का है। यहां राखी गांव के एक मकान में 12 दिसंबर की शाम डीजे बजना शुरु हुआ। रात के 12 बजे तक फुल साउंड में डीजे बजता रहा। लोग नाचते रहे। कॉलोनी के लोगों ने परेशान होकर डायल 112 पर खबर दी। यहां रहने वाले डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस तीन बार आई, मगर DJ को बंद न करवा सकी। 

सुबह 4 बजे तक यूं ही तेज आवाज में बड़े-बड़े स्पीकर्स में गाने बजते रहे। कार्रवाई करने गई पुलिस को DJ के संचालक ने कह दिया कि उसके पास DJ बजाने की अनुमति है। अब इस इलाके के सभी लोगों ने एक आवेदन SP ऑफिस में दिया है। इस आवेदन में लिखा गया है कि जैसी अनुमति इस मामले में दी गई वैसी ही अनुमति हमें भी दें हम 19 दिसंबर की शाम से लेकर सुबह 4 बजे तक SP, कलेक्टर बंगले के बाहर ऐसे ही DJ बजाकर कार्यक्रम करना चाहते हैं। अगर अनुमति नहीं दी जा सकती तो राखी में रात भर DJ बजाने वालों पर कार्रवाई करें। 

पत्र में कहा गया है की संदर्भित कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 12.12.2021 को देर शाम से शुरू होकर दिनांक 13.12.2021 के सुबह 4 बजे तक जारी रहा। इसमें डी.जे. आवाज से पूरी रात आस-पास के रहवासी परेशान होते रहे। इसकी शिकायत 112 को 3 बार किया गया लेकिन हर बार वे असफल ही रहे। उनके द्वारा आयोजकों से बात कराया गया तो उन्होंने जानकारी दी कि अनुमति दी गई है। आपसे विनम्र निवेदन है कि जिस नियम के तहत उन्हें डी. जे. की अनुमति दी गई थी उसी नियम के तहत हमें भी पूरी रात जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के निवास स्थान के सामने दिनांक 19.12.2021 को डी. जे. व अन्य कार्यक्रम आयोजन किये जाने अनुमति प्रदाय करें। अगर अनुमति योग्य नहीं तो कृपया उक्त डी. जे. संचालक पर कार्यवाही करने का कष्ट करें।