लॉकडाउन ब्रेकिंग: देश के इन राज्यों फिर लगाया जाएगा लॉकडाउन?.... दूसरी लहर का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है.... केंद्रीय गृह सचिव ने राज्यों को दिया ये निर्देश.... कही ये बड़ी बात…




नई दिल्ली। केंद्रीय गृह सचिव ने राज्यों को निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह सचिव ने आज यहां आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता की जिसमें हिल स्टेशनों और पर्यटन स्थलों में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकारों द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों की समीक्षा की गई।
केंद्रीय गृह सचिव ने विशेष जोर देते हुए कहा कि कोविड की दूसरी लहर का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है। केंद्रीय गृह सचिव ने यह भी कहा कि राज्यों को अपनी ओर से पहल करते हुए लोगों द्वारा मास्क पहनने, सामाजिक दूरी, और अन्य सुरक्षित व्यवहार के संबंध में निर्दिष्ट प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना चाहिए।
इस बैठक के दौरान इन राज्यों को सक्त निर्देश दिये है राज्यों में फिरे से लॉकडाउन की नौबत दुबारा ना आये इसलिये केंद्र ने इन राज्यों को कोरोना गाइड लाइन के पालन हेतु निर्देश दिया गया है। गोवा, हिमाचल प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के समग्र प्रबंधन एवं लोगों के टीकाकरण की ताजा स्थिति पर चर्चा की गई। केंद्रीय गृह सचिव ने हिल स्टेशनों और अन्य पर्यटन स्थलों में कोविड-उपयुक्त व्यवहार की घोर अवहेलना को दर्शाने वाली मीडिया रिपोर्टों के मद्देनजर लोगों से सावधानी बरतने को कहा।