छत्तीसगढ़ के इस जिले में हाथी के हमले में एक और बुजुर्ग महिला की मौत पढ़े पूरी ख़बर




हाथी बिलासपुर के मस्तूरी ब्लॉक के सोठी के जंगलों से निकल कर कोरबा में उत्पाद मचा रही हैं पिछले दिनों गुस्साए हाथी ने एक बुजुर्ग को चपेट में ले लिया मालुम हों की गजराज जब से अपने झुंड से बिछड़ा हैं तब से जहां भी जा रहा हैं लोगों के फसल से लेकर इंसानों को तकलीफ पहुंचा रहा हैं अब उसने छत्तीसगढ़ के कोरबा में कुचलकर 65 वर्षीय एक महिला को मार डाला. पिछले एक महीने में इस क्षेत्र में इस हाथी के हमले में यह पांचवीं मौत का मामला है.
अधिकारियों ने यह शनिवार को जानकारी दी. एक वन अधिकारी ने बताया कि बाल्को वन क्षेत्र में बाघमारा गांव के पास हाथी ने दो सांड को भी मार डाला. कोरबा वन संभाग के संभागीय वन अधिकारी अरविंद ने बताया कि शुक्रवार रात गांव के समीप खेत में जब भलाई बाई और उनके पति अपनी झोपड़ी में सो रहे थे, तब हाथी ने उनपर हमला किया.
उन्होंने बताया कि भलाई बाई के पति ने वहां से भागकर अपनी जान बचा ली. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर वनकर्मी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वन अधिकारी ने बताया कि भलाई बाई के परिवार को 25000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गयी है तथा बाकी पौने छह लाख रुपये प्रक्रिया के अनुसार बाद में दिये जायेंगे. इसी हाथी ने कोरबा जिले के काठघोड़ा वन संभाग में चार सितंबर को एक बुजुर्ग को मार डाला था तथा आठ अगस्त को अलग-अलग स्थानों पर तीन महिलाओं की जान ले ली थी.