गाजा पट्टी VS इजराइल युद्ध: विचार की शक्ति मानव जीवन में एक विशेष स्थान रखती है, इन्हीं विचारों के बल पर हम स्वयं का विकास भी करते हैं और विनाश भी।
The power of thought




NBL, 17/10/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: Gaza Strip VS Israel War: The power of thought holds a special place in human life, on the basis of these thoughts we develop ourselves as well as destroy. पढ़े विस्तार से....
जोर, जोरू और जमीन इन तीनों के लिए हम मनुष्य अपने विचारों का संचार करते रहते हैं, इसमें विकास भी है और विनाश भी, यह सिर्फ हमारे विचारों पर निर्भर करता है कि हम अपने मन में कौन से विचार ला रहे हैं, लेकिन किसी के विचारों को उचित मार्गदर्शन विचार से विश्व का कल्याण होगा अन्यथा विनाश निश्चित है।
फिलीस्तीन के गाजा पट्टी में इस वक्त हमास आतंकी संगठन सत्ता में है और अपनी गंदी सोच के कारण अपना ही गाजा पट्टी के निर्दोष नागरिकों को इजरायली बम और गोला-बारूद से नुकसान पहुंचा रहा है और इस तबाही की शुरुआत हमास आतंकी संगठन ने ही की है. शांतिपूर्ण राज्य. यहूदी देश में रहने वाले इजरायलियों के उपर अचानक बम विस्फोट करके उस देश के नागरिकों को नुकसान पहुंचाया और यहां तक कि वहां के नागरिकों को बंधक बना लिया और खुद को बचाने के लिए गाजा पट्टी में उनके द्वारा बनाई गई सुरंगों में छिपा दिया, जिसमें सभी प्रकार के इजरायली नागरिक भी शामिल है। और कईयों की तो हमास के आतंकियों ने बेरहमी से हत्या भी कर दी है और यह सब हमास के गंदे विचारों के कारण हो रहा है, इसमें कोई धार्मिकता नहीं है, जो आतंक वादी संगठन हमास ने इजराइलियों के साथ किया, जो आज दुनिया के कई मुस्लिम देशों में भी हो रहा है। वे इस आतंकी संगठन हमास का समर्थन कर रहे हैं और इजराइल की कड़ी निंदा कर रहे हैं, लेकिन इन समर्थक देशों को इस बात पर जरूर विचार करना चाहिए कि इसकी शुरुआत कहां से हुई।
मुस्लिम देशों के मुसलमानों को सोचना चाहिए कि इन आतंकवादी संगठनों से हम शांतिप्रिय मुसलमानों को क्या फायदा हो रहा है कि हम उनके समर्थन में खड़े होकर उनके गंदे विचारों को ताकत दे रहे हैं, जो खुद हम मुसलमानों के लिए खतरनाक है। हाँ, हम मुसलमानों की कौन सी जिद हमें हमारी धार्मिकता को ताकत देती है, इजराइल यहूदियों का देश है और हमास आतंकवादी संगठन मुस्लिम देश का नेता है, जो मुसलमानों के लिए लड़ रहे हैं लेकिन इजराइल से लड़ रहे हैं, लेकिन कौन होगा आज नुकसान हुआ? अगर दुनिया के मुसलमान इस बारे में सोचें तो उन्हें इस बात का माकूल जवाब मिल जाएगा कि हम आतंकी संगठन हमास का समर्थन सिर्फ इसलिए क्यों कर रहे हैं क्योंकि वह एक मुस्लिम है, जबकि आज हमास ही मुसलमानों के लिए घातक है तो फिर धार्मिक पर्दा दुनिया के मुसलमानों की जो उनकी नजर में है.आज क्यों पड़ा है, इसे दूर करने की जरूरत है।
आज हमास आतंकवादी संगठन इजरायली नागरिकों और यहूदियों के लिए घातक बन गया है। भविष्य में वे स्वयं अपने मुस्लिम देशों के लिए घातक बनेंगे क्योंकि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता। अगर धर्म होता तो गाजा पट्टी के मुसलमानों की सुरक्षा सबसे पहले होती. और फिर इज़रायली सैनिकों को कड़ी चुनौतियाँ देती हमास और दुनिया के अन्य मुस्लिम देशों ने इस हमास का समर्थन किया होता तो उचित समर्थन कहलाता, तो आप कहेंगे कि हम मुसलमानों के लिए उस आतंकवादी संगठन का समर्थन करना सही है जो खुद मुसलमानों के लिए खतरा पैदा कर रहा है। समर्थन हेतु उपयुक्त विचारों का समन्वय क्या है?
यदि मुस्लिम देश आतंकवादी संगठन हमास का समर्थन करते हैं, तो दुनिया दो भागों में विभाजित हो जाएगी और महाविनाश शुरू हो जाएगा, क्योंकि इन दो भागों में विभाजित देशों के पास एक से बढ़कर एक अत्याधुनिक हथियारों का भंडार है, जो दुनिया को पूरी तरह से नष्ट कर सकते हैं। दुनिया के इंसान जातियों और धर्म की परवाह बम-बारूद नहीं करता परवाह हम इस घातक हथियारों को रखने वालों को करनी चाहिए, जो यह घातक हथियार एक धर्म की पहचान कर उसे मार देंगे और बम विस्फोट करने वाले धर्म के लोगों को छोड़ देंगे.यह हम इंसानो की कौन सा बुद्धि है जबकि यह आदान-प्रदान का युद्ध जारी रहेगा जो हम इंसानों के साथ-साथ पृथ्वी को भी बंजर भूमि में बदल देगा। पानी सूख जायेगा और जो बच जायेंगे उन्हें शक्ति नहीं मिलेगी और उनके वंशज अनेक असाध्य रोगों के शिकार हो जायेंगे, फिर इस विनाशकारी युद्ध का क्या लाभ जो हम मनुष्यों के लिए घातक है।
चारों तरफ मुस्लिम देशों से घिरे हुए इजराइल यहूदियों का देश है इन्ही भूमि में यरूसलम है, जो यहूदि, मुस्लिम, व ईसाइयों की पवित्र जगहों में से एक है जो आज इन्ही पवित्र भूमि के इर्द गिर्द घातक हथियारों से हमले हो रहे है, जो दोनों पक्षों के मानवीय नुकसान हो रहे हैं, एक तो रूस युक्रेन युद्ध हो रहा है और इनके असर पूरी दुनिया में देखी जा रही है अब आतंकी संगठन हमास छुपकर घातक हथियारों से हमला इजराइल में करके इजराइल जैसे अत्याधुनिक हथियार रखने वाले देश को छेड़ छाड़ कर दिया गया है जो आज गाजा पट्टी भूमि में आतंकी संगठन हमास को नेस्तनाबुद करने की कसम खा ली है इजराइल और बड़े पैमाने पर गोला बारूद बरसा रहे हैं।
और वहाँ की बेगुनाह नागरिक मारे जा रहे हैं इजराइल के कड़ी चेतावनी के बावजूद गाजा पट्टी में रह रहे नागरिक जो हमास को समर्थन करते हैं वह अपने जगहों से विस्थापित नही हो रहे हैं और इनका कहना वाजिब है कि हम अपने मातृ भूमि को छोड़कर क्यों जाए लेकिन आतंकी संगठन हमास जो हरकत किया है इजराइल के साथ वह तो अक्षम्य है, और इजराइल कोई कमजोर देश तो नही है जो हमास के अत्याचारों को चुपचाप सहती रहेगी और इजराइल सरकार के उपर इजराइली लोग सवाल उठाते रहेंगे गाजा पट्टी आतंकी संगठन हमास इजराइली नागरिको को अगवा किया है और बहुत से इजराइली नागरिको की हत्या कर दी गई है उसका जवाब आप इजराइली सरकार किस तरह से देंगे इसमें अब ताकत की बात आ गया है कि जिसके पास जितना ताकत होगा उतना ही नुकसान वह ताकतहिन गाजा पट्टी के नागरिको को झेलना पड़ेगा और इसका जिम्मेदार आतंकी संगठन हमास की है जो कुछ बम बारुदो के सहारे ताकतवर देश इजराइल से भीड़ गए अगर कोई इस हमास को इजराइल से लड़ने के लिए हथियार देता भी है तो इजराइल से नही जीत पाएंगे नौ दस दिन में ही इजराइल गाजा पट्टी को खंडहर में बदल दिया है।
अगर यह युद्ध लंबे समय तक चला तो गाजा पट्टी का समूल नाश कर देगा इजराइली फौज और उनके बम धमाके से गाजा पट्टी व हमास आतंकी संगठन को मिटा देगा भले ही हमास इजराइली नागरिको को बंधक बना कर रखे हुए है अपने बीच बचाव के लिए लेकिन मुझे अब ये नही लगता कि आतंकी संगठन हमास का बचाव हो पायेगा इजराइली फौज हमास के बहुत से कमांडरो को मार गिराने की दावा कर रहे है और इजराइली सैनिक लगातार बम धमाके कर रहे हैं गाजा पट्टी में और सर्च आपरेशन भी जारी है हमास के ठिकानो की।
गाजा पट्टी में सत्ता पर काबिज आतंकवादी संगठन हमास अपने गंदे विचारों से अंततः अपने ही समुदाय को नुकसान पहुंचा रहा है, जिसे वह अपने ही लोगों को डरा रहा है और इजरायली सैनिकों पर थोप रहा है, लेकिन यह सब करके वह गाजा पट्टी को नष्ट कर रहा है। दुनिया के मुस्लिम देशों को सोचना चाहिए कि जब गाजा पट्टी के आतंकी संगठन हमास के लिए इजराइल दुश्मन देश है तो हमास की गंदी मानसिकता पर रोक लगानी चाहिए ताकि हमास का मनोबल टूटे. और इससे गाजा पट्टी में रहने वाले आम लोगों को सुरक्षा मिल सकती है और दुनिया के देशों में पनप रहे आतंकी संगठनों को रोका जा सकता है. इसके विपरीत, उनका समर्थन करने से ये आतंकवादी संगठन मजबूत होंगे और वे सत्ता हासिल करने के लिए अपने ही समुदाय के जानी दुश्मन बन जायेंगे। ये आतंकवादी संगठन कुछ भी कर सकते हैं, इन पर भरोसा नहीं किया जा सकता और न ही करें तो बेहतर होगा, ये आतंकी सभ्य मानव समाज के मानवता के लिए ख़तरा है।
जब कोई हम पर अत्याचार करता है तो हम पूरी तरह से आजाद नहीं होते इसलिए अपनी आजादी के लिए लड़ना बिल्कुल जायज है, लेकिन दुश्मन देश के छोटे-छोटे बच्चों को आतंकवादियों के द्वारा उनकी बहु-बेटियों का अपहरण करके गाजा पट्टी को आजादी नहीं मिल सकती गाजा पट्टी का आतंकी संगठन हमास ने इजराइली नागरिकों के साथ जो गंदी हरकतें कीं, क्या मुस्लिम धर्म के लोगों की नजर में यह उचित धर्म है, क्या यह पवित्र कुरान में लिखा है? या आतंकवादी संगठन हमास एक मुस्लिम है, इसलिए यह मुस्लिम धर्म के लोगों के लिए समर्थन करना अनिवार्य है, क्या दुनिया स्वचालित रूप से उनका समर्थन करेगी? आपके मुस्लिम धर्म के लोग इंसान हैं।
उनके अपने दुख-दर्द हैं और आतंकवादी हमास ने दूसरे धर्म के लोगों के साथ जो अन्याय किया वह आपके धर्म के अनुसार सही है, तो इस हिसाब से इजराइल जो कर रहा है वह भी सही है। यदि किसी वस्तु का माप और वजन बराबर हो तो उस वस्तु की कीमत बता दी जाती है। जैसे को तैसा होना बहुत जरूरी है और जो भी होगा अच्छा ही होगा, आतंकवादी संगठनों का समर्थन करना किसी भी देश के लिए फायदेमंद नहीं है, दुनिया के जो लोग शांति चाहते हैं उन्हें इन आतंकवादी संगठनों का खुलकर विरोध करना चाहिए और आतंकवादियों को पूरी तरह से नष्ट कर देना चाहिए। यह आवश्यक है ताकि विश्व शांति के साथ विकास कर सके। युद्ध कोई समाधान नहीं है।