लायंस क्लब टीम शक्ति द्वारा मेडिकल शिविर का आयोजन




भीलवाड़ा। लायंस क्लब टीम शक्ति द्वारा भीलवाड़ा की आम जनता के स्वास्थ्य और अपने सामाजिक और सामुदायिक सरोकारों, उद्देश्यों के निहित भीलवाड़ा शहर के मध्य स्थित सूचना केंद्र चोराहे पर वृहद मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। लायंस क्लब भीलवाड़ा टीम शक्ति की अध्यक्षा लायन सोनाक्षी शर्मा, उपाध्यक्ष लायन मनोज शर्मा, सचिव लायन सविता विजयवर्गीय, ने संयुक्त वक्तव्य में बताया की टीम शक्ति ने यह कार्यक्रम हमारे रीजनल चेयरमेन लायन पिरेश जैन और जॉइंट चेयरमेन लोयन पवन पंवार की प्रेरणा से आहूत किया, जिसकी भीलवाड़ा की आम जनता ने भूरी भूरी प्रशंसा करी है, सूचना केंद्र के आस पास के व्यापारियों और पुलिस संगठन के सदस्यों ने भी हमारे कार्यक्रम में सहयोग किया उसके लिए हम आप सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हैं की, आपके साथ और सहयोग के कारण हमने डॉक्टर ऋषिराज व्यास, फिजियो एवं न्यूरो कंसल्टेंट के साथ लगभग 100 रोगियों, डॉक्टर मनीष अग्रवाल डेंटल सर्जन के साथ लगभग 100 रोगियों, पप्पू रेबारी और सूर्य प्रकाश गाडरी लेब टेक्निशियंस के साथ लगभग 400 ब्लड प्रेशर और शुगर रोगियों को जयंत चारण मंडपीया के सहयोग से चिकत्सकीय परामर्श उपलब्ध करवाया। विशेष आगंतुकों में भीलवाड़ा भाजपा अध्यक्ष लादूलाल तेली, कल्याणी नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टर डी आर शर्मा, पार्षद ओम पाराशर, गौसेवक किशोर लखवानी, पंकज आडवाणी, नकुल अग्रवाल थे, लायंस क्लब टीम शक्ति सदस्या लायन जतिन हिंगड़, लोयन वर्षा मित्तल एवं अन्य सदस्याओं ने सभी रोगियों को समुचित सहयोग और शिविर का मेनेजमेंट का कार्य सफलता पूर्वक अंजाम दिया।