17 मौतें: शादी समारोह के दौरान दर्दनाक हादसा.... नाव पर गिरी बिजली और 17 लोगों की हो गई मौत.... दुल्हा सहित कई लोग गंभीर.... मातम में बदलीं खुशियां.... तैरती नावों पर चल रही थी पार्टी.....

17 मौतें: शादी समारोह के दौरान दर्दनाक हादसा.... नाव पर गिरी बिजली और 17 लोगों की हो गई मौत.... दुल्हा सहित कई लोग गंभीर.... मातम में बदलीं खुशियां.... तैरती नावों पर चल रही थी पार्टी.....

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका से लगभग 302 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में चपैनवाबगंज जिले में बिजली गिरने से एक नाव पर सवार कम से कम 17 सदस्यों की मौत हो गई। बांग्लादेश में एक शादी समारोह में आकाशीय बिजली ने ऐसा कहर ढाया कि पल भर में खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। इस दर्दनाक हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं। नदी में तैरती नावों पर एक शख्स की शादी की पार्टी चल रही थी। पार्टी में सैकड़ों लोग आए हुए थे। हर तरफ हंसी खुशी का माहौल था और लोग एंजॉय कर रहे थे। 

 

 


चपैनवाबगंज के शिबगंज उप-जिला प्रशासन के प्रमुख साकिब अल रब्बी ने इस हादसे की तस्दीक की है। उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त नाव पर 25 से ज्यादा लोग सवार थे। मौसम पहले से खराब था। बारिश के साथ बादल भी गरज रहे थे। नाव पर अचानक बिजली गिरने से 17 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। लगभग 7 घायल अफराद को नजदीक के एक अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया गया है।  

 

 

कुछ ही सेकेंड में आसमानी आफत ने सबकुछ बर्बाद कर दिया। हादसे में दूल्हा भी घायल हो गया। शहर के एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि कुछ लोग नदी में आंधी- बारिश से बचने के लिए नाव छोड़कर किनारे आए थे, तभी बिजली गिर गई। पिछले कुछ महीनों में बिजली गिरने से कई लोग मारे गए हैं और पिछले कुछ वर्षों में इन मामलों में इजाफा हुआ है। यहां के विशेषज्ञ बिजली गिरने से होने वाली मौतों में इजाफे के लिए सीधे तौर पर जलवायु परिवर्तन को जिम्मेदार ठहराते हैं।