कर्नाटक न्युज: हिजाब (Hijab) पर फैसला सुनाने वाले जज को मिली जान से मारने की धमकी दो लोगों को गिरफ्तार किया पुलिस।
Karnataka News: The judge who delivered the verdict on Hijab received death threats, the police arrested two people.




NBL, 20/03/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) के जजों को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में तमिलनाडु पुलिस (Tamilnadu Police) ने शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया, पढ़े विस्तार से...।
बता दें ये धमकी 15 मार्च को हिजाब (Hijab) पर फैसला सुनाने वाले जज को मिली है. खबर है कि सोशल मीडिया पर धमकी भरा एक वीडियो सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. 15 मार्च को उच्च न्यायालय (High Court) ने शैक्षिणिक संस्थानों में वर्दी को लेकर राज्य सरकार के आदेश को बरकरार रखा था. फिलहाल, मामले में याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में एड्वोकेट उमापति ने शनिवार को कर्नाटक हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के पास शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्हें व्हाट्सऐप पर एक वीडियो मिला, जहां एक व्यक्ति खुलेआम चीफ जस्टिस ऋतुराज अवस्थी को धमाकी देता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान वह झारखंड के न्यायाधीश के हुई कथित हत्या का भी जिक्र कर रहा है.
तमिलनाडु के मदुरई में शूट किया गया था वीडियो
शिकायतकर्ता ने कहा, ‘बोलने वाले ने कर्नाटक के चीफ जस्टिस को भी इसी तरह की धमकी दी है कि लोग जानते हैं कि वह कहां टहलने जाते हैं. ‘ उन्होंने कहा कि शख्स ने जज की परिवार के सदस्यों के साथ उडुपी मठ की यात्रा का भी जिक्र किया और साथ ही कोर्ट के फैसले के बारे में बात करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि वीडियो शायद तमिलनाडु के मदुरई में शूट किया गया है.एक और वकील सुधा कात्वा ने भी वायरल वीडियो को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अवस्थी, जस्टिस कृष्णा दीक्षित और काजी एम जैबुन्निसा की तीन सदस्यीय बेंच ने हिजाब मामले में फैसला सुनाया था.
तमिलनाडु पुलिस के हत्थे चढ़े दो लोग
जानकारी के मुताबिक, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को धमकाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक ओर कोवई रहमतुल्लाह नाम के शख्स को तिरुनलवेली से गिरफ्तार किया गया. वहीं, 44 साल के जमाल मोहम्मद उस्मानी को तंजवुर से हिरासत में लिया गया.पुलिस ने दो और लोगों, टीएनटीजे मदुरै के जिला अध्यक्ष हबीबुल्लाह और उपाध्यक्ष आसन बादशाह के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिन्होंने बैठक आयोजित की थी.तंजावुर में, पुलिस ने शुक्रवार को टीएनटीजे मुख्यालय के अध्यक्ष एस जमाल मोहम्मद उस्मानी को गिरफ्तार किया और कर्नाटक एचसी न्यायाधीशों, पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए संगठन के तंजावुर जिले के नेता राजिक मोहम्मद को बुक किया.बेंगलुरु में, पुलिस ने शनिवार को तमिलनाडु में कुछ समूहों द्वारा मुख्य न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों को दी गई धमकियों की जांच शुरू की. बेंगलुरू पुलिस ने वकील सुधा कटवा की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की।