हॉलीवुड एक्ट्रेस का मिला शव: मशहूर एक्ट्रेस की मिली लाश.... 13 फरवरी से थीं लापता.... कला जगत में शोक की लहर.... पति ने लिखा इमोशल पोस्ट......
Actress Found Dead After Going Missing TRAGIC DISCOVERY actress going missing five days ago




...
डेस्क। एक्ट्रेस लिंडसे पर्लमैन की मौत हो गई है। लिंडसे पर्लमैन लापता थी और संदिग्ध अवस्था में उनकी लाश मिली है। `जनरल हॉस्पिटल और लीगल ड्रामा सीरीज़, `शिकागो जस्टिस` जैसे शो में अपने दमदार अभिनय का परिचय देने वाली एक्ट्रेस लिंडसे पर्लमैन मृत पाई गई है। पर्लमैन को आखिरी बार 13 फरवरी को लॉस एंजिल्स में N. Mariposa Ave. के 1600 ब्लॉक में देखा गया था। उनके पति, वेंस स्मिथ ने अपडेट साझा करने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर लिया। स्मिथ ने लिखा था कि ”पुलिस ने लिंडसे को ढूंढ लिया। वह चली गई। मैं टूट गया हूं। मैं बाद में और साझा करूंगा, लेकिन मैं सभी को उनके प्यार और प्रयासों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और आपसे इस समय उनके परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने के लिए कहता हूं।”
लिंडसे एरिन पर्लमैन का शव सुबह मिला था। लॉस एंजेलिस में उनका शव मिलने के बाद स्थानीय निवासी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव की पहचान लिंडसे एरिन पर्लमैन के रूप में की। पुलिस अभी एक्ट्रेस की मौत की जांच कर रही है। उनकी गुमशुदगी का कारण पता नहीं चल पाया। 43 वर्षीय एक्ट्रेस बीते कुछ दिनों से गुमशुदा चल रही थीं। लिंडसे एरिन पर्लमैन गायब होने के बाद पुलिस ने पब्लिक से उन्हें खोजने में मदद की थी। लिंडसे एरिन पर्लमैन के हसबैंड वैंस स्मिथ ने इमोशनल नोट लिखा है। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, पुलिस को लिंडसे मिल गई हैं। वह दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। मैं टूट गया हूं। मैं इस बारे में ज्यादा जानकारी बाद में दे सकूंगा लेकिन मैं आप सभी के प्यार और प्यार और प्रयासों के लिए शुक्रगुजार हूं। मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि इस समय आप लिंडसे की फैमिली की प्राइवेसी सम्मान करेंगे।