मस्तूरी ब्लॉक में पटवारी बिना घुस लिए नहीं कर रहे काम प्रत्येक कार्य के लिए मांग रहे मोटी रकम जो देगा पैसा उसका होगा काम नहीं देगा वो होगा परेशान जिसके कारण सरकार की छवि हो रही किसानो के बिच धूमिल पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी ब्लॉक में पटवारी बिना घुस लिए नहीं कर रहे काम प्रत्येक कार्य के लिए मांग रहे मोटी रकम जो देगा पैसा उसका होगा काम नहीं देगा वो होगा परेशान जिसके कारण सरकार की छवि हो रही किसानो के बिच धूमिल पढ़े पूरी खबर
मस्तूरी ब्लॉक में पटवारी बिना घुस लिए नहीं कर रहे काम प्रत्येक कार्य के लिए मांग रहे मोटी रकम जो देगा पैसा उसका होगा काम नहीं देगा वो होगा परेशान जिसके कारण सरकार की छवि हो रही किसानो के बिच धूमिल पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी ब्लाक में पटवारी के दलाल किसानो को लूटने के मामले में अपने पूरे फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं चाहे आप नामांतरण के लिए जाये या पर्ची बनवाने जाये ऑनलाइन नाम चढ़वाने जाये या कोई अन्य समस्या लेकर जाये प्रत्येक स्थिति में किसानो को लूटने का काम जोरो से चल रहा है ताज्जुब की बात ये है की ये सभी काम दलाल कर रहे है इनको किसी भी अधिकारी का डर नहीं है चाहे आप पटवारी कार्यालय जाओ या तहसील ऑफिस आपको हर जगह दलाल मिल जायेंगे और इन्होने इन सभी कार्यो का एक फिक्स रेट तय किया हुआ है पर्ची बनवाने के लिए 5000 नामान्तरण और पर्ची दोनों बनवाना है तो 10000 और ये दलाल  खुलेआम ये बात बोलते है की पैसा दोगे तभी काम होगा नहीं तो अपना कागज ले जाओ ताजा मामला एक दिन पहले का है जब एक किसान अपने नामांतरण के लिए पटवारी के पास मस्तूरी पटवारी कार्यालय पहुँचता है तो पटवारी वहां उपस्थित नहीं होता पर उसका दलाल बोलता है क्या काम है फिर किसान बताता है फला फला काम है जिसके बाद दलाल सबके बिच उची आवाज में बोलता है 10,000 दोगे तो काम होगा इस पर किसान 5000 देने की बात कहता है पर दलाल नहीं मानता जिस पर किसान काम होने के बाद 10000 देने की बात बोलता है फिर दलाल उसका कागज लेता है अब आपको इसका दूसरा पक्ष जानना भी जरुरी है क्यों की छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार आई है किसानो की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कई योजना चला रही है ताकि किसानो की समस्या आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके और किसान आगे बढे पर उसके ही कर्मचारी किसानो को लूटने लगे तो सरकार की छवि कैसे ख़राब नहीं होगी ये एक बड़ा सवाल है हम आपको अगली कड़ी में दलालो के नाम सम्बंधित पटवारी के भी नाम बताएँगे जो इस तरह से सरकार की छवि ख़राब करने में लगे है