VIDEO- डांस करते-करते युवक की मौत: शादी के रिसेप्शन में नाचते-नाचते धड़ाम से गिरा शख़्स.... दोस्तों को लगा डांस स्टेप.... लेकिन जा चुकी थी जान.... पार्टी में डांस करते-करते थम गई युवक की सांसे.... देखें मौत का लाइव VIDEO.........

VIDEO- डांस करते-करते युवक की मौत: शादी के रिसेप्शन में नाचते-नाचते धड़ाम से गिरा शख़्स.... दोस्तों को लगा डांस स्टेप.... लेकिन जा चुकी थी जान.... पार्टी में डांस करते-करते थम गई युवक की सांसे.... देखें मौत का लाइव VIDEO.........

...

डेस्क। डांस करते-करते युवक की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के बैतूल में शादी के रिसेप्शन में डांस करते-करते एक युवक अचानक गिर पड़ा। उस समय लोगों को कुछ समझ में नहीं आया। कुछ लोग इसे डांस का हिस्सा तो कुछ इसे नाटक समझ रहे थे। लेकिन कुछ देर बाद जब उसे उठाने की कोशिश की गई तो वह बेसुध था। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला बैतूल के शाहपुर थाना इलाके के जामुन ढाना गांव का है। जहां पर एक शादी के रिसेप्शन समारोह में डांस कर रहे 32 साल के युवक अंतलाल उइके की मौत हो गई।

मृतक अंतलाल उइके डोरी गांव से अपने रिश्तेदार सोनू कुमरे की शादी में शरीक होने ढाका गांव आया था, जहां शनिवार को रिसेप्शन पार्टी में डांस कर रहा था। डांस करते-करते वो अचानक स्टेज पर गिर गया, जिसके बाद लोगों को लगा कि वो नाटक कर रहा है। जब काफी देर तक युवक नहीं उठा तो लोगों ने उसे उठाया और अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का वीडियो लोगों के कैमरे में कैद हुआ है। मृतक की उम्र करीब 32 साल थी वो शादीशुदा था और उसकी एक 5 साल की बेटी है। मृतक तीन बहनों में इकलौता भाई था। उसकी मौत के बाद खुशी का महौल गम में बदल गया। 

वीडियो बना रहा दोस्त अंतुलाल के पास जाता है। इस दौरान दोस्त समझते हैं कि वह एक्टिंग कर रहा है। एक दोस्त उसे गुब्बारे दिखाकर उठाने की कोशिश करता है। वहीं एक अन्य दोस्त उसका हाथ पकड़कर उठाने की कोशिश करता है। लेकिन इसके बावजूद जब अंतुलाल के शरीर में कोई हरकत नहीं होती तो  साथी युवक उसे उठाकर जिला अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में आज मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) महेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि जिले के जामुढाना गांव में एक विवाह कार्यक्रम के दौरान अंतुलाल उइके (28) गाने पर डांस कर रहा था। उसके दोस्त डांस का वीडियो बना रहे थे। डांस के स्टेप करते-करते अचानक अंतुलाल नीचे गिरता है और अचेत जाता है।