CM भूपेश का गरबा VIDEO: CM निवास में रास गरबा का आयोजन.... नवरात्रि में CM भूपेश ने किया गरबा.... गरबे की धुन पर जमकर थिरके.... खनकाए डांडिए.... आदिशक्ति की उपासना कर सूबे की खुशहाली की मांगी कामना.... देखें VIDEO........




रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में सकल गुजराती समाज द्वारा आयोजित रास गरबा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सपरिवार शामिल हुए एवं माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने सरल और सहज स्वभाव से खास तौर पर पहचाने जाते है, ऐसे में आज नवरात्रि में उनका गरबा खेलने का वीडियो सामने आया है, जिसमे मुख्यमंत्री बघेल कार्यकर्ताओ के साथ जमकर गरबा खेल रहे है।
CM हाउस में भी नवरात्रि का आयोजन कर माँ आदिशक्ति की उपासना की जा रही है। ऐसे में आज खुद मुख्यमंत्री भी इस भक्तिमय माहौल में शामिल हुए और मौके पर मौजूद लोगों के साथ नवरात्रि के पारंपरिक गीत पर जमकर गरबा खेला और माँ आदिशक्ति से प्रदेश में सुख-शांति और खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि निवास में "सकल गुजराती समाज" द्वारा आयोजित रास गरबा में शामिल हुआ। मुख्यमंत्री निवास में "सकल गुजराती समाज" द्वारा आयोजित रास गरबा में सपरिवार शामिल हुआ एवं माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
देखें वीडियो