महिला आश्रम बी एड कॉलेज में वेस्ट टू बेस्ट कार्यक्रम आयोजित

महिला आश्रम बी एड कॉलेज में वेस्ट टू बेस्ट कार्यक्रम आयोजित
महिला आश्रम बी एड कॉलेज में वेस्ट टू बेस्ट कार्यक्रम आयोजित

भीलवाड़ा। महिला आश्रम B.Ed कॉलेज में बीए बीएड द्वितीय वर्ष का 10 दिवसीय सामुदायिक कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार के दिन छात्राओं ने स्वरोजगार के अंतर्गत वेस्ट टू बेस्ट कार्यक्रम में मास्क पर्स तथा मेहंदी के नमूनों का कार्य किया, इस अवसर पर शिवचरण माथुर सेवा समिति सचिव एवं राजस्थान कांग्रेस कमेटी की आईटी सेल की भूतपूर्व संयोजिका सुश्री विभा माथुर ने अवलोकन किया और छात्राओं की प्रशंसा की, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजकुमार सेन, कंचन शर्मा, अलका जोशी व ललिता गर्ग ने सहयोग प्रदान किया, कार्यक्रम का संचालन सुमित्रा टेलर व सविता त्रिपाठी ने किया।