शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में पदस्थ छोटेलाल सूर्यवंशी को सेवानिवृत्त होने पर शालेय परिवार की ओर से दी गईं भावभीनी विदाई ये रहें उपस्थित पढ़ें पूरी खबर




बिलासपुर//शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार के सहायक ग्रेड 02 कर्मचारी छोटेलाल सूर्यवंशी जो 30/6/2024 को सेवानिवृत्त हुए उनको शालेय परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर सूर्यवंशी ने अपने सेवाकाल के अनुभव को याद करते हुए कहा कि निष्ठा,ईमानदारी से कार्य ही मंजिल तक पहुंचाता है । इस संस्था में मैंने कर्मचारी नहीं परिवार के सदस्य का अनुभव किया है। संस्था प्रमुख काशीराम रजक ने कहा कि सूर्यवंशी एक ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ ब्यक्ति के रूप में सदैव याद रहेंगे। इस अवसर पर प्रधान पाठक बीरबल थवाईत, रूपेंद्र सिंह महिलागें, रमेश कुमार कुर्रे,संजय महिपाल, कल्पना टंडन, अनोद केवट,कमलेश्वर सुमन, मिथिलेश सोनी,अभिषेक खूंटे,श्वेता सैमुअल,कुमारी श्याम यादव,नीता हेनरी,पुष्पा देवी पांडे,सुनीता मरावी,जवाहरलाल बासंती सहित सभी कर्मचारी और संस्था के बच्चे उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रूपेंद्र सिंह महिलांगे एवं आभार कल्पना टंडन ने की।