हिंदू समाज की समस्त गौत्र एक ही है: महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन

हिंदू समाज की समस्त गौत्र एक ही है: महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन
हिंदू समाज की समस्त गौत्र एक ही है: महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन

भीलवाड़ा। हिन्दू समाज की समस्त गौत्र एक ही है चाहे वह किसी भी जाति में विद्यमान हो, इसलिए जातिगत आधार पर भेदभाव करने वालों का सनातन धर्म में कोई स्थान नहीं है। " यह बात महामंडलेश्वर स्वामी हंसाराम जी उदासीन ने संजय कॉलोनी माहेश्वरी भवन में प्रारंभ हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अधिवेशन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जातिवाद हिंदू समाज के लिए जहर के समान है जिसे समाप्त करने के लिए विश्व हिंदू परिषद द्वारा अकल्पनीय कार्य किए जा रहे हैं जिसके चलते हिंदुस्तान का संपूर्ण संत समाज तन - मन - धन से विहिप के साथ है और उन्हें जो भी कार्य सौंपा जाएगा वो उसे हर हाल में पूरा करके ही दम लेंगे। इस अवसर पर संगठन के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा ने कहा कि समाज सेवा हिंदू समाज का मूल अंग है और विश्व हिंदू परिषद के षष्टिपूर्ति वर्ष के दौरान प्रत्येक प्रखंड में सेवा प्रकल्प प्रारंभ किए जाएंगे ताकि सनातन धर्म के प्रत्येक अनुयाई को इनका लाभ मिल सके। अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम व चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष प्रतापसिंह नागदा सहित संगठन के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रांत मंत्री कौशल गौड़ व सह प्रांत मंत्री शशिकांत इंदौरिया ने किया।