अंधविश्वास की इंतहा VIDEO: श्मशान घाट में मुर्दा हो गया जिंदा!.... मोबाइल पर झाड़फूंक.... लाश के मुंह में डाला पानी.... घंटों चला तमाशा.... मुर्दे को जिंदा होते देखने के लिए पेड़ के नीचे जुटी हजारों की भीड़.... और फिर.... देखें VIDEO......




डेस्क। अंधविश्वास आज भी लोगों पर किस कदर हावी है, इसका नजारा बिहार के मुजफ्फरपुर के मनियारी के श्मशान घाट में दिखा। युवक को जिंदा करने का दावा कर चंडीगढ़ में बैठा एक तांत्रिक मोबाइल से झाड़फूंक करने लगा। पांच घंटे मशक्कत के बाद भी जब शव में कोई हरकत नहीं हुई तो शवयात्रा में साथ आये कुछ लोगों की फटकार के बाद परिजन ने मृतक का दाह संस्कार कर दिया। तस्वीरें देखकर आपको लग रहा होगा कि हम आपको किसी मेले में ले आए हैं। एक पेड़ के नीचे सैंकड़ों लोग जमा हैं और सभी की नजर, सभी का ध्यान...यहां मौजूद एक चीज पर टिका है। जी नहीं...ये कोई मेला नहीं है...हां, तमाशा जरूर कह सकते है। मौत का तमाशा...पूरा मामला जानकर आप भी चौंक जाएंगे।
लाश मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के महंथ मनियारी गांव मोनू पंडित की है। मोनू की मौत हो गई थी। परिजन शव को लेकर श्मशान पहुंचे तो उन्हें किसी परम पिता के सेवक ने बताया कि अगर पूजा पाठ किया जाए और झाड़ फूंक की जाए तो मोनू जिंदा हो सकता है। इतना सुनते हीपरिजनों ने शव को चिता से हटाया और झाड़ फूंक शुरू कर दी गई। देखते ही देखते खबर पूरे इलाके में फैल गई और मुर्दे को जिंदा होते देखने की आस में सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिस शख्स ने मोनू को जिंदा करने का दावा किया था, हमने उसे भी खोज निकाला। हालांकि अब वो अपने दावे से मुकरता नजर आया। उसने कहा कि वक्त बहुत ज्यादा हो चुका है अब उम्मीद नहीं है।
एक स्थानीय ने बताया कि नवीन कुमार पंडित ने अपने बेटे मोनू के साथ सकरा के बाजी गांव में लगे मेले में चाय-नास्ता की दुकान खोली थी। दोपहर अचानक मोनू की तबीयत बिगड़ गई। आननफानन में उसे ग्रामीण चिकित्सक के यहां लाया गया, मगर वहां ठीक नहीं हुआ तो उसे अस्पताल ले जाने की जगह परिजन उसे एक तांत्रिक के पास ले गये। वहां स्थिति और बिगड़ गयी। रात में शहर के अस्तपताल ले जाने के क्रम में युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। अगर मोनू को समय से अस्पताल पहुंचाया जाता तो वह बच सकता था। झाड़फूंक का सिलसिला सुबह सात बजे से लेकर दिन के 12 बजे तक चलता रहा। इस घटनाक्रम को देखने के लिए आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
देखें वीडियो