CG- स्कूल में फूटा कोरोना बम: यहां विद्यालय में हुआ कोरोना ब्लास्ट.... 73 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित.... मचा हड़कंप.....

CG- स्कूल में फूटा कोरोना बम: यहां विद्यालय में हुआ कोरोना ब्लास्ट.... 73 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित.... मचा हड़कंप.....

...

कोंडागांव 15 जनवरी 2022। छत्तीसगढ़ एक बार फिर कोरोना का प्रकोप झेल रहा है। कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। अब नवोदय विद्यालय में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। शिक्षक और छात्रों के कुल 182 सैंपल लिए गए थे। जिसे ट्रूनॉट लैब कोंडागांव में जांच किया गया। 73 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नवोदय विद्यालय के 17 छात्र और 5 टीचर निकले थे। कोरोना पॉजिटिव आज नवोदय स्कूल के छात्र छात्राओं की जांच गई। जिसमें 73 छात्र-छात्राएं पाए गए। कोरोना पॉजिटिव इसके अलावा जिलेभर से 28 लोग और पाए गए हैं। पॉजिटिव आज कुल 101 मामले कोरोना के आए हैं। जिले में जांच अभी भी चल रही है और भी बढ़ सकते हैं। 

आंकड़े जिला क्लेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने सभी स्कूलों कोचिंग संस्थाओं को आगामी आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए। सीजी की बात करे तो 5525 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 4240 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। कोरोना से आज कुल 8 मौतें हुई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1055753 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1009967 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 32139 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13647 मौतें हो चुकी हैं।