CG- छात्रा की मौत VIDEO: विद्यार्थियों को परीक्षा दिलाने ले जा रही तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो पलटी.... छात्रा की मौत.... एक गंभीर रूप से समेत 2 घायल.... देखें VIDEO......

CG- छात्रा की मौत VIDEO: विद्यार्थियों को परीक्षा दिलाने ले जा रही तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो पलटी.... छात्रा की मौत.... एक गंभीर रूप से समेत 2 घायल.... देखें VIDEO......

...

बलौदाबाजार। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन मे 7 लोग सवार थे। 7 लोगों में एक की मृत्यु हो गई है। एक गंभीर रूप से घायल है एवं एक को सामान्य चोट आई है। सभी लोग भाटापारा से लवन टीईटी की परीक्षा देने जा रहे थे। व्यावसायिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 (टीईटी) की परीक्षा देने 7 विद्यार्थी बलौदाबाजार मार्ग से लवन सेंटर जा रहे थे। रस्ते में राजढार मोड़ के पास एक अन्य वाहन को ओवरटेक करते समय छात्रों का वाहन स्कार्पियो तेज गति में होने की वज़ह से अनियंत्रित हो पलटकर पेड़ से जा टकराई। 

जिसके बाद विद्यार्थियों की गाड़ी पलट गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका ज्योति ध्रुव निवासी भाटापारा है। भाटापारा-बलोदाबाजार सडक मार्ग में ग्राम राजाधार मोड़ के पास स्कॉर्पियो वाहन तेज गति से रोड किनारे पलट गया।  जिससे वाहन मे सवार 07 लोगों में एक की मृत्यु हो गई है। एक गंभीर रू से घायल है एवं एक को सामान्य चोट आई है। वाहन सवार सभी लोग भाटापारा से लवन टीईटी की परीक्षा देने जा रहे थे।

देखें वीडियो