हरियाणा सीएम खट्टर: अब एंटी करप्शन ब्यूरो के नाम से जाना जाएगा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो.
Haryana CM Khattar: State Vigilance Bureau




NBL, 03/02/2023, Haryana CM Khattar: State Vigilance Bureau will now be known as Anti Corruption Bureau.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana CM Manohar Lal Khattar) ने जानकारी देते हुए कहा कि स्टेट विजिलेंस ब्यूरो अब एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti corruption bureau) के नाम से जाना जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव को गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है।
बता दें कि हरियाणा में भ्रष्टाचार (Corruption) को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि यह फैसला स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को और अधिक सशक्त करने के लिए लिया गया है।
* स्टेट विजिलेंस ब्यूरो की बढ़ी सक्रियता...
इससे पहले भी हरियाणा से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए मनोहर लाल की सरकार ने कई अहम फैसले लिए। मुख्यमंत्री ने स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के लिए अलग से नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए थे, जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में काफी मदद मिली थी। इसके बाद कई जगहों पर छापेमारी कर कर्मचारियों से लेकर बड़े-बड़े अधिकारियों तक को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के अंतर्गत मामले दर्ज किए गए थे। भ्रष्टाचार के कई मामलों में तो आरोपियों को जेल भी भेजा जा चुका है। अब एंटी करप्शन ब्यूरो भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करेगा।
* किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार नहीं किया जाएगा बर्दाश्त'..
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि राज्य में किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि 'भ्रष्टाचार करने वाला कोई अधिकारी, कर्मचारी या कोई भी व्यक्ति हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti corruption bureau) के अधिकारी पूरी सक्रियता के साथ भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने में सहायक बनेंगे।