CG- पत्नी को पिलाया जहर: खाना बना रही पत्नी से पति बोला, 'तुम मुझे कितना प्यार करती हो, साबित करो'.... अंदर कमरे में ले गया.... फिर जो हुआ.... पत्नी को जबरदस्ती कीटनाशक पिलाने वाला पति गिरफ्तार……




...
बेमेतरा 27 नवंबर 2021। बेमेतरा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हत्या करने की नियत से पत्नी को जबरदस्ती कीटनाशक दवा पिलाने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है। सुबह 10 बजे पत्नी घर के किचन में खाना बना रही थी। तभी उसका पति यशवंत टंडन बाहर से घुम कर घर आया और अपनी पत्नि को तुम मुझे कितना प्यार करती हो बोलकर कमरे अंदर ले जाकर साबित करो बोलते हुए घर में रखे कीटनाशक दवा को प्रार्थीया की हत्या करने की नियत से जबरदस्ती मुंह को पकडकर पीला दिया। तब पत्नी वही पर उल्टी करने लग गयी। जिसे 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल बेमेतरा ईलाज हेतु लेकर आये।
जहां ईलाज हेतु भर्ती है। इस रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा में अपराध क्रमांक 839/2021 धारा 307 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर एसपी अरविंद कुजूर के निर्देशन एवं एएसपी पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी एवं थाना स्टॉफ को आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी यशवंत टंडन पिता स्वं. सुखनंदन टंडन उम्र 21 साल साकिन नवलपुर थाना व जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आज दिनांक 27.11.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।