प्रतापनगर एसएचओ अरविन्द चारण का हुआ सम्मान




भीलवाड़ा। शहर के बाबा धाम, चपरासी कॉलोनी स्थित एक कॉफी हाउस में प्रतापनगर थाना अधिकारी अरविंद चारण और पत्रकार शहजाद खान, राजकुमार गोयल सहित चौकी प्रभारी रमेश चौधरी का नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर चपरासी कॉलोनी विकास समिति के सदस्यों ने सीआई चारण के समक्ष बस्ती के विभिन्न चौराहों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग रखी। जिस पर प्रताप नगर थानाधिकारी ने पुलिस विभाग की ओर से अनुशंसा पत्र देकर विधायक कोष से कैमरे लगवाने का आश्वासन दिया तथा कार्यक्रम में उपस्थित बस्ती के गणमान्य नागरिकों से चारण ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जागरूक रहें तथा सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखें पुलिस हर संभव बस्ती के नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्पर है, पत्रकार शहजाद खान ने कहां की बस्ती के विकास में मीडिया का सकारात्मक सहयोग हमेशा मिलता रहेगा, उन्होंने कहां की जन समस्याओं को लेकर भीलवाड़ा के पत्रकार समाज ने सदैव अपना योगदान दिया है। कार्यक्रम में पुर निवासी पत्रकार राजकुमार गोयल का भी सम्मान किया गया, बस्ती के हिंदू मुस्लिम गणमान्य नागरिकों ने पुलिस और प्रेस के समक्ष सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया। आयोजन में समिति के प्रमुख रशीद भाई मंसूरी, हकीम बिसाती, मोहम्मद हुसैन पठान, मनीष कुमार, फारुख मंसूरी, मुकेश तेली, हामिद मिरासी, छगन कुमावत, आसिफ मंसूरी, हकीम डायर, सत्यनारायण सेन, अमन मंसूरी, पत्रकार फारुख खान उर्फ मोनू उपस्थित थे।