जायंट्स क्लब प्रगति ने असाय लोगों को खिलाया खाना




भीलवाड़ा। जायंट्स क्लब प्रगति ने तीसरें दिन भी खिलाया 100 से अधिक लोगो को ख़ाना,
जायंट्स क्लब प्रगति ने निर्धन व असाय लोगो में महीने भर के अभियान के तीसरे दिन खिलाया 100 से अधिक लोगो को ख़ाना, रेलवे स्टेशन स्थित बालाजी मंदिर पर किया कार्यक्रम, क्लब की अध्यक्ष सोनाली शर्मा ने बताया कि पूरे माह शाम में रेलवे स्टेशन पर ख़ाना खिलाया जाएगा। क्लब के सचिव सूर्या प्रकाश डाड के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में माया राठौर, राजश्री, पूर्णिमा, मोहित शर्मा, बुलबुल, जयपाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।