CG में युवा IAS का इस्तीफा! पिछले सप्ताह ही हुआ था तबादला…..नान से हटाए गए थे…..Bureaucracy गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं…..ब्रेकअप से दुखी IAS ने दिया इस्तीफा….मंत्रालय में चर्चाओं का बाजार गर्म….. सरकार ने नहीं किया अभी मंजूर….राज्य बनने के बाद ये 3 IAS छोड़ चुके है नौकरी…..

CG में युवा IAS का इस्तीफा! पिछले सप्ताह ही हुआ था तबादला…..नान से हटाए गए थे…..Bureaucracy गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं…..ब्रेकअप से दुखी IAS ने दिया  इस्तीफा….मंत्रालय में चर्चाओं का बाजार गर्म….. सरकार ने नहीं किया अभी मंजूर….राज्य बनने के बाद ये 3 IAS छोड़ चुके है नौकरी…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी ने नौकरी छोड़ने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है 2014 बैच के IAS अधिकारी अमृत विकास टोपनो ने मुख्य सचिव को अपना इस्तीफा भेजा है। टोपनो को पिछले सप्ताह ही नागरिक आपूर्ति निगम के महाप्रबंधक पद से हटाकर योजना विभाग में भेजा गया था।

मूल रूप से झारखंड के रहने वाले अमृत विकास टोपनो   को सरकार ने 27 नवम्बर को एक आदेश जारी कर नागरिक आपूर्ति निगम (NAN) से हटा कर योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में उप सचिव की जिम्मेदारी दी थी। 

Bureaucracy गलियारे और मंत्रालय में तरह-तरह की चर्चाएं है पता चला है, आईएएस का जिस युवती से लंबे समय से अफेयर चल रहा था, उसके घर वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे।आईएएस ने सामान्य प्रशासन विभाग को अपना इस्तीफा भेज दिया है। हालांकि, सरकार ने अभी आईएएस का इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। वैसे, पोस्टिंग के मामले में भी आईएएस का किस्मत साथ नहीं दिया। भाजपा शासनकाल में सरगुजा संभाग में वे एसडीएम थे। उन पर धर्मांतरण का आरोप लगा तो सरकार ने उन्हें रायपुर बुला लिया। उसके बाद फिर आईएएस को अच्छी पोस्टिंग नहीं मिल पाई। बहरहाल, सामान्य प्रशासन विभाग के एक सीनियर अफसर ने आईएएस के इस्तीफे की पुष्टि की है।

 

 

इससे पहले टोपनो नान के महाप्रबंधक पद के साथ संस्कृति विभाग के संचालक का प्रभार भी देख चुके है। नान से हटने के बाद ही उनके इस्तीफे की खबर सामने आई है। इसकी वजह से मंत्रालय में चर्चाओं का बाजार गर्म है। बताया जा रहा है, टोपनो ने इस्तीफे के पीछे व्यक्तिगत कारण बताए हैं। हालांकि इसको ब्यूरोक्रेसी के विवाद के तौर पर भी देखा जा रहा है। सरकार ने अभी अफसर का इस्तीफा मंजूर नहीं किया है।

 

तीन अफसर पहले भी छोड़ चुके हैं नौकरी

राज्य बनने के बाद अभी तक तीन IAS अफसर नौकरी छोड़ चुके हैं। सबसे पहले 1994 बैच के IAS राजकमल ने इस्तीफा दिया। उन्होंने एक निजी कंपनी में काम शुरू किया। बाद में 1988 बैच के शैलेष पाठक भी निजी कंपनी में नौकरी के लिए IAS की नौकरी छोड़ गए। 2018 विधानसभा चुनाव से पहले 2005 बैच के अफसर ओपी चौधरी ने इस्तीफा दे दिया। चौधरी ने भाजपा जॉइन की। चुनाव लड़े और हार गए। अब वे पूर्णकालिक राजनीति में हैं।