CG जंबो शिक्षक ट्रांसफर BIG NEWS: बड़ी संख्या में शिक्षकों के तबादले.... स्कूल शिक्षा विभाग से आदेश जारी.... राजधानी समेत कई जिलों में पदस्थ शिक्षकों के बड़े पैमाने पर तबादले.... देखिए लिस्ट......




...
रायपुर 29 जनवरी 2022। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर आदेश जारी किया है। 31 शिक्षकों के तबादले किए गए हैं। विभाग ने कहा है की उपरोक्त स्थानांतरित शिक्षकों में से यदि कोई टी संवर्ग से ई संवर्ग अथवा ई संवर्ग से टी संवर्ग में स्थानांतरण होने पर उक्त आदेश स्वतः निरस्त माना जावेगा। जारी आदेश में कहा गया है की राज्य शासन एतद् द्वारा विभाग अंतर्गत पदस्थ 31 कर्मचारियों का स्वयं के व्यय पर स्थानांतरण करते हुये उनके नाम के सम्मुख कॉलम-5 में अंकित स्थान पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ करता है।
देखें लिस्ट



