दो तेंदुओं की हाईवे फाइट VIDEO: हाईवे पर दो तेंदुओं की जोरदार फाइट.... गुजर रहे राहगीरों ने बनाई VIDEO.... WWE भी समझो फेल.... देखें VIDEO.....

दो तेंदुओं की हाईवे फाइट VIDEO: हाईवे पर दो तेंदुओं की जोरदार फाइट.... गुजर रहे राहगीरों ने बनाई VIDEO.... WWE भी समझो फेल.... देखें VIDEO.....

डेस्क। बीच सड़क दो तेंदुए आपस में ही भिड़ गए. जाहिर है जिसने ये मंजर सामने से देखा उसकी तो सिट्टी पिट्टी गुम हो गई होगी. मौके पर वहां से गुजर रही एक कार में बैठे लोगों ने दोनों की जंगली फाइट का एक वीडियो भी शूट कर लिया. उत्तराखंड के पौड़ी जिले में वीडियो एक कार से शूट की गई है. कार की हेडलाइट की रौशनी में दोनों तेंदुए एक दूसरे पर वार करते नजर आ रहे हैं. लड़ाई इतनी भयंकर है जैसे दोनों एक दूसरे की जान ही ले लें. कार को ड्राइवर ने उनसे थोड़ी ही दूर पर रोका हुआ जिससे कैमरे में दोनों तेंदुओं की फाइट साफ-साफ नजर आ रही है. 

सिर्फ पौड़ी ही नहीं, चमोली हो या गढ़वाल या पिथौरागढ़ या राजधानी देहरादून का जंगली इलाका ही, उत्तराखंड के कई हिस्सों से बाघ, तेंदुओं की आम लोगों की बस्ती में आ जाने की खबर अक्सर आती रहती हैं. कई बार इन जंगली जानवरों ने आम लोगों पर हमला भी किया जिसकी वजह से खौफ और ज्यादा फैल गया. ये वीडियो भी पौड़ी जिले की बताई जा रही है. बीच सड़क पर जंगली जानवरों की इस तरह लड़ाई होनी वहां से गुजर रहे राहगीरों के लिए काफी खौफ की बात है.

देखें वीडियो