ये फीचर तो गजब है!…WhatsApp के Multi-Device फीचर  का इंतज़ार हुआ खत्म ,चार डिवाइस में एक साथ चला सकेंगे सिंगल अकाउंट, फोन बंद होने पर भी होगी चैटिंग….

ये फीचर तो गजब है!…WhatsApp के Multi-Device फीचर  का इंतज़ार हुआ खत्म ,चार डिवाइस में एक साथ चला सकेंगे सिंगल अकाउंट, फोन बंद होने पर भी होगी चैटिंग….

ये फीचर तो गजब है!…WhatsApp के Multi-Device फीचर  का इंतज़ार हुआ खत्म ,चार डिवाइस में एक साथ चला सकेंगे सिंगल अकाउंट, फोन बंद होने पर भी होगी चैटिंग….

 

नईदिल्ली 17 जुलाई 2021. WhatsApp मल्टी डिवाइस फीचर को जारी कर रहा है. इस फीचर पर WhatsApp कई सालों से काम कर रहा था. इस फीचर को फिलहाल लिमिटेड बीटा टेस्ट के लिए जारी किया गया है. इसके साथ WhatsApp मल्टी डिवाइस कैपेबिलिटी भी मौजूद है. इससे यूजर्स WhatsApp को फोन के अलावा एक साथ चार दूसरे डिवाइस में भी चला सकेंगे.

वॉट्सऐप का यह नया फीचर Multi-Device सपोर्ट है। इस फीचर की मदद से यूजर फोन के अलावा चार अलग-अलग डिवाइसेज पर एक साथ वॉट्सऐप चला सकेंगे। खास बात है कि अलग-अलग डिवाइसेज से वॉट्सऐप अकाउंट लिंक होने के बावजूद यूजर्स की प्रिवेसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि कंपनी इस फीचर को एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के साथ ऑफर कर रही है।

मल्टी-डिवाइस सपोर्ट की खासियत है कि फोन ऐक्टिव न रहने या इंटरनेट से कनेक्टेड न होने पर भी यूजर दूसरे डिवाइस जैसे लैपटॉप या डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप चैटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे। हालांकि, दूसरे डिवाइस पर वॉट्सऐप ऐक्सेस करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन जरूरी होगा। कंपनी इस फीचर को अभी बीटा वर्जन में रोलआउट कर रही है।

 

फिलहाल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए

 

ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही iOS यूजर्स के लिए भी यह फीचर आएगा। हाल ही में फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप ने वेब और डेस्कटॉप वर्जन के लिए व्यू वंस फीचर रोल आउट कर दिया है। यूजर्स वॉट्सऐप वेब या प्लेटफॉर्म के डेस्कटॉप क्लाइंट के लिए नया वर्जन 2.2126.11 में व्यू वंस फीचर पा सकते हैं। इस फीचर को धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है। इसका मतलब यह है कि अगर आपको अपने वेब या डेस्कटॉप क्लाइंट पर यह फीचर नहीं दिख रहा है तो आपको कुछ दिनों तक इंतजार करना चाहिए।

 

क्या फायदा?

 

व्यू वंस फीचर यूजर्स को Snapchat जैसे गायब होने वाले मेसेज भेजने देता है। इस फीचर का इस्तेमाल करके भेजे गए फोटो और वीडियो दूसरे यूजर्स द्वारा एक बार ओपन करने के बाद गायब हो जाते हैं। अगर यह फीचर आपके अकाउंट पर पहले ही उपलब्ध है तो मीडिया भेजते समय आपको व्यू वंस बटन नजर आएगा। अगर WhatsApp के इस फीचर के साथ स्क्रीनशॉट डिटेक्शन अलर्ट नहीं मिलता है तो व्यू वंस द्वारा भेजे गए कंटेंट को सेंडर की बिना जानकारी के सेव कर सकते हैं।

 

विल कैथकार्ट ने ट्वीट कर दी जानकारी

वॉट्सऐप के हेड विल कैथकार्ट ने बीटा वर्जन के लिए रोलआउट किए जा रहे मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर की जानकारी अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दी। उन्होंने ट्वीट में कहा कि अब यूजर फोन ऐक्टिव न रहने पर भी वॉट्सऐप का डेस्कटॉप या वेब एक्सपीरियंस ले सकते हैं। नए फीचर को कंपनी ने बुधवार से रोलआउट करना शुरू किया है।