CG कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक की अचानक तबीयत हुई खराब…राजधानी के इस बड़े अस्पताल में किया गया भर्ती…..

CG कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक की अचानक तबीयत हुई खराब…राजधानी के इस बड़े अस्पताल में किया गया भर्ती…..

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह की तबीयत बिगड़ गई है. विधायक ​बृहस्पत को इलाज के लिए अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. यहां उनका उपचार चल रहा है. उनकी स्थिति को लेकर अस्पताल की तरफ से कोई बुलेटीन जारी नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक उन्हें चक्कर आने के बाद रायपुर के रामकृष्ण केयर में भर्ती कराया गया है.

इसके पहले भी उन्हें पेट गैस बनने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था.  बता दें कि रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी हैं.इसके चलते उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.