पत्रकार समेत 4 की मौत: बंदूकधारियों ने पत्रकार को गोलियों से भूना.... रिक्शा में सवार बंदूकधारियों ने अंधाधुंध चलाई गोलियां.... चार की मौत......

पत्रकार समेत 4 की मौत: बंदूकधारियों ने पत्रकार को गोलियों से भूना.... रिक्शा में सवार बंदूकधारियों ने अंधाधुंध चलाई गोलियां.... चार की मौत......

डेस्क। गोलीबारी में एक पत्रकार समेत कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नंगरहार में शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने एक पत्रकार समेत 4 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी। जिसमें से दो तालिबान लड़ाके थे। पत्रकार और लेखक सैय्यद मरोफ सआदत शनिवार शाम को अपने रिश्तेदारों के साथ जलालाबाद शहर के पुलिस जिला 5 में सड़क से यात्रा कर रहे थे। उस दौरान एक रिक्शे में सवार होकर आए अज्ञात बंदूकधारियों ने उन पर गोलियां चला दी। 

इस घटना में सआदत का बेटा और वाहन का चालक भी घायल हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया है कि गोलीबारी आईएसआईएस लड़ाकों की तरफ से की गई है। लेकिन प्रांतीय अधिकारियों ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है। वहीं अभी तक किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। स्वतंत्र अफगान मीडिया समूह अफगान पत्रकार सुरक्षा समिति ने हत्या की निंदा की है। तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से, कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं।


इससे पहले शुक्रवार को चारिकार सिटी में विस्फोट हुआ था। जबिहुल्ला मुजाहिद के अंतर्गत कार्यरत डिप्टी हेड बिलाल करीमी ने बताया कि यह विस्फोट इस्लामिक एमिरात सैन्य बल के वाहन को निशाना बना कर किया गया था। करीमी के अनुसार विस्फोट के बाद मौके पर सुरक्षा बल पहुंची और सर्च आपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान एक दाएश लड़ाकों के ठिकाने का पता चला। करीमी ने बताया कि ठिकाने में कुछ लड़ाके मौजूद थे जिनमें से कुछ मारे गए और कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि विस्फोट में इस्लामिक एमिरात सुरक्षाबल के पांच सदस्य जख्मी हो गए।