CG- गरबा नाइट में जमकर थिरके अफसर VIDEO: कलेक्टर ने पत्नी के साथ खेला गरबा.... जिला पंचायत अध्यक्ष, डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार ने भी किया गरबा डांस.... देखें गरबा नाइट का बेहतरीन VIDEO…...




दंतेवाड़ा 10 अक्टूबर 2021। छत्तीसगढ़ के साथ ही पूरे देश में शारदीय नवरात्र की धूम है। पिछले साल कोरोना की वजह से गरबा और डांडिया जैसे आयोजन पर प्रतिबंध सरकार ने लगा रखा था, लेकिन इस बार कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद कुछ शर्तों के साथ इस बार गरबा और डांडिया की इजाजत दी गयी है। शारदीय नवरात्र के उल्लास में पूरा प्रदेश डूबा हुआ है। दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी का अपनी पत्नी के साथ गरबा करते वीडियो सामने आया है।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिला से नवरात्र में आस्था और गरबा से जुड़ी एक विडियों सामने आई है। जिसमें दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी अपनी पत्नी के साथ आम लोगों के बीच मॉं आदिशक्ति की उपासना कर गरबा खेल रहे है। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में भी कलेक्टर दीपक सोनी ने कोविड नियमों का सख्ती से पालन करते हुए मॉं आदिशक्ति की उपासना का आदेश जारी किया हुआ है। ऐसे में शुक्रवार की रात कलेक्टर खुद पत्नी के साथ नवरात्रि का पर्व मना रहे स्थल पर घूमने पहुंचे और कोविड नियमों के तहत आयोजन हो रहे गरबा कार्यक्रम में शामिल भी हुए।
इस दौरान कलेक्टर दीपक सोनी अपनी पत्नी के साथ गरबा खेलते नजर आये और लोगों को मॉं आदिशक्ति की उपासना के साथ ही कोरोना से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी की। वही कलेक्टर दीपक सोनी को आम लोगों के बीच गरबा करते देख जिसने भी देखा। उन्होने खूब प्रशंसा की। बता दें कलेक्टर दीपक सोनी अपनी सिम्पलीसिटी के लिए हमेशा जाने जाते है।
शारदीय नवरात्र पर्व पर चितालंका स्थित फ्लड लाइट स्टेडियम में गरबा नाइट का आयोजन किया जा रहा है। इस गरबा महोत्सव में कलेक्टर दीपक सोनी पूरे परिवार के साथ शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ मिलकर गरबा डांस भी किया। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, जिपं सदस्य सुलोचना कर्मा, डिप्टी कलेक्टर आस्था राजपूत, तहसीलदार यशोदा केतारप भी गरबा नाइट में जमकर थिरके। विधायक देवती कर्मा ने कहा कि गरबा नृत्य महोत्सव का आयोजन दंतेवाड़ा में पहली बार हो रहा है, जो सभी के लिए गौरव की बात है।
देखें वीडियो