CG स्कूल BIG NEWS: स्कूल खुलने को लेकर सस्पेंस.... स्कूलों को लेकर इस तरह से लिया जाएगा फैसला.... स्कूलों में शिक्षकों के आने और स्कूल खोलने पर सरकार के अफसर का बड़ा बयान.... जानें क्या कुछ कहा.....

CG स्कूल BIG NEWS: स्कूल खुलने को लेकर सस्पेंस.... स्कूलों को लेकर इस तरह से लिया जाएगा फैसला.... स्कूलों में शिक्षकों के आने और स्कूल खोलने पर सरकार के अफसर का बड़ा बयान.... जानें क्या कुछ कहा.....


रायपुर। कोरोना की दूसरी लहर पर लगाम कस गयी है और धीरे-धीरे अनलॉक हो रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते स्कूलों को बंद कर दिया था। ऐसे में स्कूल जाने वाले छात्र यह जानना चाहते हैं कि स्कूल कब से खुलेंगे। मुंगेली जिले में हालांकि शिक्षकों के स्कूल आने का आदेश जरूर जारी कर दिया है, लेकिन अन्य जिलों अभी तक स्थिति साफ नहीं है। छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। 

 

सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि स्कूलों को खोलने को लेकर जिले के हालात को देखते हुए कलेक्टर लेंगे। अफसर ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी शासकीय कार्यालय संपूर्ण उपस्थिति के साथ खोले जाने के आदेश जारी किए हैं। स्कूल में शिक्षकों का आना अलग है और बच्चों का आना अलग है। हर जिले में कलेक्टर को यह अधिकार है कि वह जिले की स्थिति को देखते हुए आदेश जारी करें। 

 

छत्तीसगढ़ में शिक्षा सत्र 16 जून से शुरू होना है। ऐसे में अभी तक स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से सत्र और शिक्षकों को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। हालांकि ये तो साफ है कि फिलहाल बच्चों के लिए स्कूल नहीं खुलने जा रहा है। कैबिनेट की बैठक के बाद ही इस पर कुछ निर्णय लिया जा सकता है। लेकिन जिस तरह से शिक्षा मंत्री के स्कूल खुलने के बयान के बाद पार्टी के भीतर से ही बयान पर असहमति दिखी और विपक्ष ने बयान पर ऐतराज जताया।

 

 
उसके बाद तो साफ हो गया कि फिलहाल प्रदेश में बच्चों के लिए स्कूल नहीं खुलने जा रहा है। सरकार के एक अधिकारी ने यह भी कि यहाँ यह ध्यान रखना होगा कि स्कूल में शिक्षकों के आने की बात है बच्चों को लेकर कोई बात नहीं है। स्कूल को लेकर भी कलेक्टर ही निर्णय जारी करेंगे। किसी जिले में शाम छ बजे बंद हो जाता है तो कहीं पर रात नौ बजे। जिले के स्थिति के अनुरूप ही निर्णय स्थानीय तौर पर लिया जायेगा।

 

छत्तीसगढ़ में कोरोना की बात करे तो कोरोना के अब तक कुल 986963 मरीज मिले हैं। जिसमें से 959969 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 13677 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13317 मौतें हो चुकी हैं। कोरोना से कल कुल 06 मौतें हुई है। कल 459 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 949 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।