महावीर जयंती पर निकली शोभायात्रा पर पूर्व पार्षद फजले रऊफ ने पुष्प वर्षा कर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की

महावीर जयंती पर निकली शोभायात्रा पर पूर्व पार्षद फजले रऊफ ने पुष्प वर्षा कर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की
महावीर जयंती पर निकली शोभायात्रा पर पूर्व पार्षद फजले रऊफ ने पुष्प वर्षा कर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की

(नया भारत) भीलवाड़ा। शहर में आज  भगवान महावीर जयंती की धूम रही। भगवान महावीर की भव्य शोभायात्रा वस्त्रनगरी में निकाली गई। इस दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान पूर्व पार्षद फजले रऊफ (लुत्फी) द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट किया गया और जुलूस पर पुष्प वर्षा की गई। पूर्व पार्षद द्वारा आज सांप्रदायिक सौहार्द की एक मिसाल पेश की गई। साथ ही पूर्व पार्षद ने कहा कि हमे भगवान महावीर स्वामी द्वारा जो संदेश दिया गया अहिंसा परमो धर्म आज इस मुश्किल दौर में इस संदेश को सभी को मानना चाहिए और सभी को भगवान महावीर स्वामी द्वारा  बताए गए अहिंसा के रास्ते पे चलना चाहिए। इस दौरान मोहम्मद उमर पठान, मोइन खान, जहीरुद्दीन मेवाफरोश सहित मुस्लिम समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। आपको बता दें कि, पूर्व पार्षद फजले रऊफ (लुत्फी) ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, पूर्व में भी कई बार इसी तरह की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है ओर आगे भी लगातार जारी रहेगी।