नौकरीपेशा लोगों को EPFO का बड़ा तोहफा: PF खाते में इस महीने आएगा मोटा पैसा.... 6.5 करोड़ सब्सक्राइबर्स को मिलेगा तोहफा.... ऐसे जानें अपना बैलेंस......

नौकरीपेशा लोगों को EPFO का बड़ा तोहफा: PF खाते में इस महीने आएगा मोटा पैसा.... 6.5 करोड़ सब्सक्राइबर्स को मिलेगा तोहफा.... ऐसे जानें अपना बैलेंस......


नईदिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के मेंबर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। EPFO के करीब 6.5 करोड़ खाताधारक इस उम्मीद में थे कि जुलाई महीने के अंत में पीएफ का पैसा उनके खाते में ट्रांसफर हो जाएगा। हालांकि, जुलाई महीने के आखिर तक ईपीएफओ ने पैसा ट्रांसफर नहीं किया। पीएफ खाताधारकों को पीएफ का पैसा अगस्त महीने में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ईपीएफओ ने पीएफ ब्याज को लेकर अहम जानकारी दी है। 

 

 

 

ट्विटर पर एक खाताधारक द्वारा ईपीएफओ को टैग कर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा गया है कि जब भी ब्याज खाते में क्रेडिट किया जाएगा, ये एक साथ जमा किया जाएगा और पूरा पैसा दिया जाएगा। दरअसल, खाताधारक ने पूछा था कि कब ईपीएफओ की ओर से ब्याज का पैसा ट्रांसफर करेगा। इस पर ईपीएफओ रिप्लाई किया है कि किसी का भी ब्याज को लेकर नुकसान नहीं होगा। ईपीएफओ की ओर से यह नहीं बताया कि ब्याज का पैसा कब पीएफ खाते में कब ट्रांसफर किया जाएगा। बता दें कि सरकार ने फिलस्कल ईयर 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी ब्याज की मंजूरी दे दी है।

 

 


आप अपने पीएफ का पैसा चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल कर सकते है। इसके बाद ईपीएफ के मैसेज के जरिए आपको पीएफ की डिटेल मिल जाएगा। यहां आपका यूएएन, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है। वहीं, ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आपको ईपीएफओ की वेबसाइट (epfindia.gov.in) पर लॉग इन करना होगा। यहां ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे। यहां अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा को भरें। 

 

 

सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा। यहां से ई-पासबुक पर ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा। उमंग ऐप के जरिए भी आप पीएफ डीटेल चेक कर सकते है। ऐप पर जाकर ईपीएफओ पर क्लिक करें। अब आप अन्य पेज पर एम्प्लोई-सेंट्रिक सर्विस पर क्लिक करें। फिर व्यू पासबुक पर क्लिक करें। इसके साथ आप अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड नंबर भरें। ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा। इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।