सूर्या की तपिश में झुलसी श्रीलंका हार्दिक की कप्तानी में लगातार तीसरी T20 सीरीज जीती भारत आखिरी टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 91 रनों से दि मात पढ़े पूरी खबर

सूर्या की तपिश में झुलसी श्रीलंका हार्दिक की कप्तानी में लगातार तीसरी T20 सीरीज जीती भारत आखिरी टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 91 रनों से दि मात पढ़े पूरी खबर
सूर्या की तपिश में झुलसी श्रीलंका हार्दिक की कप्तानी में लगातार तीसरी T20 सीरीज जीती भारत आखिरी टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 91 रनों से दि मात पढ़े पूरी खबर

भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी-20 मैच में 91 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 229 रन का लक्ष्य रखा है.श्रीलंका की टीम 137 रन के स्कोर पर ढेर हो गई.

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम ने पहले ही ओवर में ईशान किशन (01 रन) का विकेट गंवा दिया है. राहुल त्रिपाठी ने तूफानी बल्लेबाजी की और 16 गेंद में 35 रन की पारी खेलकर आउट हुए. 20 ओवर  खेलकर भारत ने 228 रन बनाए सूर्य कुमार यादव और शुभमन गिल के बीच शतकीय साझेदारी हुई. शुभमन गिल 46 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान हार्दिक पांड्या (04 रन) और दीपक हूडा (04 रन) ने निराश किया. सूर्य कुमार यादव ने टी-20 करियर का तीसरा शतक जड़ा. उन्होंने सिर्फ 45 गेंद में ही अपना शतक पूरा किया. भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 228 रन बनाए. सूर्य कुमार यादव ने 51 गेंद में 112 रन (सात चौका,नौ छक्का) की नाबाद पारी खेली. अक्षर पटेल नौ गेंद में 21 रन (चार चौका) बनाकर नाबाद रहे. सूर्य कुमार यादव और अक्षर पटेल के बीच 39 रन की नाबाद साझेदारी हुई.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 137 रन पर ढेर हो गई. अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.