CG:मुख्यमंत्री बघेल ने शिक्षा में नवाचार पर उल्लेखनीय कार्य को लेकर सृजन पब्लिक स्कूल बेमेतरा को किया सम्मानित... स्कूल के संचालक नसरीन एवं वसीम खान ने मुख्यमंत्री के हाथों हुए पुरस्कृत...शिक्षा जगत व समाजिक क्षेत्र के लोगों ने जताया हर्ष, दी बधाई

CG:मुख्यमंत्री बघेल ने शिक्षा में नवाचार पर उल्लेखनीय कार्य को लेकर सृजन पब्लिक स्कूल बेमेतरा को किया सम्मानित... स्कूल के संचालक नसरीन एवं वसीम खान ने मुख्यमंत्री के हाथों हुए पुरस्कृत...शिक्षा जगत व समाजिक क्षेत्र के लोगों ने जताया हर्ष, दी बधाई
CG:मुख्यमंत्री बघेल ने शिक्षा में नवाचार पर उल्लेखनीय कार्य को लेकर सृजन पब्लिक स्कूल बेमेतरा को किया सम्मानित... स्कूल के संचालक नसरीन एवं वसीम खान ने मुख्यमंत्री के हाथों हुए पुरस्कृत...शिक्षा जगत व समाजिक क्षेत्र के लोगों ने जताया हर्ष, दी बधाई

संजू.जैन:7000885784
बेमेतरा=रायपुर में निजी मीडिया संस्थान के द्वारा आयोजित उन्नति के 4 साल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा शहर के प्रतिष्ठित संस्थान सृजन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर वसीम खान एवं नसरीन खान को शिक्षा में नवाचार पर उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया ! शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होने पर शहर के सामाजिक व शिक्षा जगत के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी और कहा कि बेमेतरा जिले के लिए शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित होना गौरव की बात है !
शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर में एक नीजी क्रायकर्म उन्न्ती के चार साल मे शामिल हुए। सबसे पहले मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ कि जनता को छेर छेरा त्योहार की बधाई दिए और लोकगीत नृत्य में शामील होकर छत्तीसगढ़ संस्कृती से दान देकर कार्यक्रम कि शुरुवात किए। इस कार्यक्रम में राज्य में हो रहे समाजिक, शिक्षाजगत  व रियल स्टेट में हो रहे उल्लेखनिय कार्य हेतु मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न प्रतिष्टित संस्थानों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें बेमेतरा शहर के सृजन पब्लिक स्कूल के संचालक नसरीन खान एवं वाशिम खान को शिक्षा में नवाचार व उल्लेखनीय कार्य हेतु पुरुस्कृत करते हुए सम्मानित किया इस दौरान श्री बघेल ने इस बात की सराहना करते हुए कहा की कृषि प्रधान बेमेतरा जिले से इस प्रकार युवाओं का आगे आना और शिक्षा में नवाचार का प्रयोग करना छत्तीसगढ़ में हो रहे चहुमुखी विकास को ,और भी मजबूती प्रदान करता है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बतया कि कैसे ये चार साल छत्तीसगढ़ विकास का मॉडल बना और कैसे छत्तीसगढ़ सरकार ने दूर अंचल तक छोटे से छोटे वर्ग तक अपनी नितियों को अपने योजनाओं को पहुंचाया। मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी इंगित किया कि शुरू से ही उन्हें चैलेज और कठिनाईयों का समाना करना पड़ा, लेकिन कठिनाईयों से भागने के बजाय उन्होंने इसे स्वीकार किया और छत्तीसगढ़ में विकास की एक नई गाथा लिखी। आगे उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र जहा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल आज पुरे भारत में चर्चा में है वहीं नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी का जिक्र विदेशो में भी हुआ। श्री बघेल ने यह भी कहा कि अब तक गाय के नाम पे सिर्फ राजनीति होती थी मैंने इस बात को समझा की जब तक धर्म को अर्थ से ना जोड़ा जाए लोग सही मायने में गौ माता की रक्षा नहीं करेंगे, इसीलिए हमारी सरकार ने गोबर खरीदी योजना लाइ ,जिसका लाभ आज हजारों किसान उठा चुके हैं और आर्थिक उन्नति कार रहे है। इस अवसर पर पुनः उन्होंने प्रदेश की जनता को छेर छेरा पुन्नी की बधाई देते हुए कहा की जब तक उनकी सरकार छत्तीसगढ़ में है ,यहा की धर्म और संस्कृति खिलाफ कोई सोच भी नहीं सकता। इसीलिए अब यहाँ धर्म के साथ साथ विकास की की राजनीती  बात विपक्ष भी करने लगा ।