CG- खौफनाक कदम: बच्चों को जहर देकर व्यापारी ने लगाई फांसी.... कुरकुरे में जहर मिलाकर बेटे-बेटी को खिलाया.... फिर खुद भी फांसी से झूल गया.... 6 पन्ने के सुसाइड नोट में लिखा ये......
Commits Suicide Young businessman Creepy step Businessman and daughter death Suicide note




...
अंबिकापुर। एक व्यवसायी ने अपनी 4 साल की पुत्री व ढाई साल के पुत्र को कुरकुरे में जहर मिलाकर खिला दिया और खुद घर के हॉल में फांसी लगा ली। व्यवसायी ने 6 पन्ने का सुसाइड नोट भी छोड़ा है। घटना से कॉलोनी में जहां सनसनी फैल गई है वहीं शोक का माहौल है। वारदात से पहले उसने अपनी पत्नी और साले को बाजार भेजा और खौफनाक कदम उठा लिया। पत्नी व साले जब घर लौटे तो उन्होंने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने व्यवसायी व एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना गांधी नगर थाना क्षेत्र में की है। पेंड्रा निवासी सुदीप मिश्रा अपनी पत्नी, दो बच्चों 10 साल की सृष्टि व डेढ़ साल के बेटे और माता-पिता के साथ वसुंधरा कॉलोनी में फर्स्ट फ्लोर पर रहता था। उसकी गोधनपुर में हार्डवेयर की दुकान है। बताया जा रहा है कि पत्नी किसी काम से बाजार गई थी। घर में सुदीप और बच्चे थे। उनके पिता सिंचाई विभाग से रिटायर्ड इंजीनियर हैं और पत्नी के साथ बेटी से मिलने बेंगलुरु गए हुए हैं। देर शाम जब पत्नी घर लौटी तो देखा कि सुदीप फांसी से लटका हुआ था और कमरे में दोनों बच्चे बेसुध पड़े थे। इस पर उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पहुंची तब तक सुदीप की मौत हो चुकी थी। वहीं पुलिस ने दोनों बच्चों को अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से सुदीप की पत्नी बेसुध है। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या करने से पहले व्यवसायी ने 6 पन्ने का सुसाइड नोट भी लिखा था। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। व्यवसायी ने लिखा है कि उसे किसी से कोई परेशानी नहीं है। उसका लेन-देन भी सबसे क्लियर है।
सिर्फ एक व्यक्ति से 6-7 लाख रुपए का लेनदेन है, वे बहुत अच्छे व्यक्ति है इसलिए उनसे भी कोई दिक्कत नहीं है। बस मैं अपने बच्चों को नहीं संभाल पाया, इसलिए उन्हें भी अपने साथ ले जा रहा हूं। यदि मैं नहीं संभाल पाया तो पत्नी कैसे संभालेगी। तीनों की हालत देख वहां कोहराम मच गया।