CG शराब दुकानें रहेंगी बंद : छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा निर्णय , मांसाहार - देशी-विदेशी शराब दुकानें रहेगी बंद….जानिये किस दिन रहेगी वाइन शॉप बंद…….

CG शराब दुकानें रहेंगी बंद : छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा निर्णय , मांसाहार - देशी-विदेशी शराब दुकानें रहेगी बंद….जानिये किस दिन रहेगी वाइन शॉप बंद…….

 

 

रायपुर, 29 अगस्त 2021/ छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर मदिरा विक्रय दुकानों और मांसाहार की दुकानों को कल 30 अगस्त 2021 को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

 

 


प्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां धूमधाम से जारी है। विभिन्न मंदिरों में विशेष तौर पर झांकी की तैयारी हो रही है। इस बीच सरकार ने इस पर्व को लेकर बड़ा फैसला किया है। यह पहली बार है, जब जन्माष्टमी पर शराब की बिक्री को रोक दिया गया है। मांसाहार की दुकानों को भी कल बंद रखने का आदेश जारी हुआ है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है, अभी तक ऐसा आदेश राष्ट्रीय पर्वों और कुछ विशेष मौकों पर ही जारी होता था। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ऐसा पहली बार हुआ है। बताया जा रहा है कि ऐसा श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

 

 

 

 

 

सम्पूर्ण परिक्षेत्र में दिनांक 4 सितम्बर 2021 को पर्युषण पर्व के प्रथम दिवस,10 सितम्बर को श्रीगणेश चतुर्थी,11 सितम्बर को पर्युषण पर्व के अंतिम दिवस,17 सितम्बर को डोल ग्यारस,19 सितम्बर को श्री अनंत चतुर्दशी,21 सितम्बर 2021 को पर्युषण पर्व में संवत्सरी व उत्तम क्षमा के पावन पर्व अवसरों पर मांस – मटन का विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.

 

 

 

 

 

इस सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ शासन के पर्यावरण एवं नगरीय विकास विभाग के आदेश के परिपालन में नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय ने रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिनांक 4 सितम्बर को पर्युषण पर्व के प्रथम दिवस,10 सितम्बर को श्रीगणेश चतुर्थी,11 सितम्बर को पर्युषण पर्व के अंतिम दिवस,17 सितम्बर को डोल ग्यारस,19 सितम्बर को श्री अनंत चतुर्दशी,21 सितम्बर 2021 को पर्युषण पर्व में संवत्सरी व उत्तम क्षमा पर्व के पावन अवसरों पर रायपुर नगर पालिक निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस – मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है.

 

 

 

 

नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी पाण्डेय ने बताया कि दिनांक 4 सितम्बर 2021 को पर्युषण पर्व के प्रथम दिवस,10 सितम्बर को श्रीगणेश चतुर्थी,11 सितम्बर को पर्युषण पर्व के अंतिम दिवस,17 सितम्बर को डोल ग्यारस,19 सितम्बर को श्रीअनंत चतुर्दशी,21 सितम्बर 2021 को पर्युषण पर्व में संवत्सरी व उत्तम क्षमा के पावन पर्व अवसरों पर किसी भी दुकान में मांस विक्रय करते पाये जाने पर मांस जप्त करने की कार्यवाही की जायेगी और सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही भी की जायेगी.